Tata Motors और SBI ने ACE EV फाइनेंस के लिए हाथ मिलाया

Tata Motors और SBI समझौता ज्ञापन

टाटा मोटर्स भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल व्हीकल मैनुफक्चरर है और हालही में इन्होने भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ अपने ACE EV के लिए समझौता ज्ञापन किया। इस समझौता ज्ञापन की मदत से आप अब अपना इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल ACE EV आसानी से फाइनेंस करवा कर खरीद सकते हैं। इसकी मदत से टाटा मोटर्स अपने ACE EV की डिमांड बढ़ा सकते हैं और लोगों को रोजगार दे सकते हैं।

ये समझौता ज्ञापन कैसे मदत देगा ?

ये टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का MoU आपको इलेक्ट्रिक ACE पर फाइनेंस करना आसान बना देगा। इसका फायदा उठा कर अब लोग ये नया इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल खरीद सकेंगे और रोजगाद बढ़ा सकेंगे। इस MoU की मदत से टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की डिमांड भारत में बढ़ा देगा और लोगो को EV की तरफ ज्यादा आकर्षित करेगा। देखिए: Yamaha ने लॉन्च की नई स्पोर्ट्स बाइक, खरीदे मात्र ₹4,864 की EMI पे

कैसे ले सकते हैं अब आप फाइनेंस ?

अपने नए टाटा ऐस EV पर फाइनेंस लेना के लिए आपको ये टर्म और कंडीशन देखनी होंगी

  1. लोन के लिए कोई संपार्श्विक नहीं देना होगा।
  2. फाइनेंस 6 साल तक का होगा।
  3. बैंक आपको 90% तक का लोन देगा जिसका मतलब टाटा ऐस EV की कीमत 9.99 लाख है तो आपको 8.99लाख का लोन मिल जाइएगा।
  4. ये लोन दिगीतालली सिक्योर होगा।

दोनों एंटिटी ने इस MoU के बारे में ये कहा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर श्री प्रवीण राघवेंद्र ने कहा “We are proud to partner with Tata Motors in an endeavor to offer attractive financing options for the Ace EV. We are confident that the new financing scheme will help individuals and MSMEs in purchasing the state-of-the-art, eco-friendly electric mini-truck”

टाटा मोटर्स के सेल्स और मार्केटिंग के वाईस प्रेसिडेंट श्री राजेश कॉल ने कहा “The collaboration with SBI will fast-track the efforts towards sustainable mobility and support the nation’s net-zero aspirations.”

Tata ACE EV

पॉवरट्रेनEVOGEN
रेंज154 KM
मोटर27 kW
पावर36 hp
टार्क130 NM
कीमत₹9.99 Lakh
Tata Ace EV Specs