Tata की आ रही हैं तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां
टाटा मोटर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है Nexon EV, Tiago EV व Tigor EV। कंपनी की तीनो गाड़ियां काफी बढ़िया मात्रा में बिकती हैं जिनमे Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। अब कंपनी अपनी गाड़ियों की कामियाबी के बाद तीन और नई गाड़ियां लांच करने जा रही है जिनमे आपको और भी बढ़िया फीचर व रेंज मिलेगी। आइयेदेखते हैं टाटा की आने वाली तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां।
1. Tata Punch EV

टाटा पंच अभी पेट्रोल, डीजल व CNG में उपलब्ध है व अब इसकी बढ़िया कामियाबी के बाद कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है। इस गाडी में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जैसे बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सनरूफ व 6 एयर बैग। इस गाडी में आपको बढ़िया सिंगल मोटर व पावरफुल बैटरी मिलेगी जो इसे एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 400 किलोमीटर से अधिक रेंज। कंपनी इसे ₹10 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच करेगी।
2. Tata Harrier EV

टाटा Harrier ब्रांड की सबसे शानदार व लक्ज़री SUV है जिसमे आपको ADAS सहित सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। अब कंपनी इस गाडी को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जिसमे 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलेगी। कंपनी ने इस गाडी की कीमत का अनुमान ₹22 लाख रुपए एक्स-शोरूम दिया है जो की एक बढ़िया कीमत होगी। इलेक्ट्रिक अवतार में ये गाडी आल व्हील ड्राइव ड्रिवेटराइन में लांच होगी जिसका लोगों को काफी इंतज़ार था।
3. Tata Curvv EV

Tata Curvv EV ब्रांड की सबसे शानदार व लक्ज़री गाडी है जिसमे आपको 450 से 500 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी की गाडी होने वाली है। टाटा curvv EV की शुरुवाती कीमत होगी ₹15 लाख रुपए जो जाएगी ₹22 लाख रुपए की टॉप वैरिएंट कीमत तक। टाटा की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोग पसंद करते हैं और ये 3 ब्रांड की सबसे ख़ास गाड़ियां होने वाली है।
यह भी देखिए: मात्र ₹3,000 की EMI पर घर लाएं ये फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर