Tata Harrier EV Electric SUV
अभी के समय में भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी Tata Motors है जिनकी Nexon EV पिछले तीन सालों से नंबर एक पर है और वही Tiago EV नंबर दो पर। Tata बोहोत जल्द अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की लाइन में चार और नई गाड़ियां लेन जा रहा है जिनका नाम है Altroz EV, Curvv EV, Sierra EV और Harrier EV। सभी गाड़ियां काफी कमाल की और बेहतरीन फीचर्स व रेंज के साथ आएँगी। आज हम बात करने जा रहे है जल्द लॉन्च होने वाली Tata Harrier EV के बारे में। आये देखते हैं क्या होगा इस कमाल की गाडी में खास और कितनी होगी इसकी कीमत।
इस साल हुए Auto Expo 2023 में इस नई Tata Harrier EV को दिखाया गया था। ऑटो शो के दौरान सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ Tata Harrier EV के पास ही थी और लोगों को काफी इंतज़ार है की कब ये गाडी लॉन्च होगी और वो इसे ले पाएंगे। तो जो लोग इसे लेना चाहते हैं उनके लिए ये खुशखबरी है की अब Tata इसे लॉन्च करने जा रहा है 2024 की शुरुवात में और आप इसे इस साल के आखिर में बुक करवाना शुरू कर सकते हैं।
Tata Harrier EV फीचर व रेंज
Tata Harrier अभी के समय में केवल डीजल में उपलब्ध है जिसे अब कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक Harrier में आपको कमाल के फीचर्स के साथ 500 किलोमीटर से अधिक रेंज भी देखने को मिलेगी। यह गाडी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आधुनिक सेफ्टी फीचर भी देगी।
अगर बात करे इसके फीचर्स के बार में तो Tata इसमें सभी हाई टेक्नोलॉजी के फीचर्स देगा और साथ ही इसमें आपको ADAS जैसे आधुनिक सिस्टम भी देखने को मिलता है। और सबसे अनोखी बात है की नई Tata Harrier EV आपको AWD में मिलेगी जो इस गाडी को और भी शानदार बना देगा।

कीमत
Harrier EV में आपको मिलता है एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, टचस्क्रीन डिस्प्ले, वंटीलेटेड सीट, डिजिटल मीटर, पनारोमिस सुन रूफ, ड्यूल टोन कलर और आटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे और भी कमाल के फीचर्स। अगर बात करे इसकी कीमत की तो नई Tata Harrier EV की शुरुवाती कीमत होगी ₹22 लाख रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है उस गाडी के लिए जिसमे ADAS, AWD, 5 स्टार सेफ्टी और इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप मिले। अगर आप एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं तो आपको Harrier EV के लिए रुकना चाइये।