Tata Curvv EV लांच होगी किफायती कीमत पर जो देगी 500km रेंज

Tata Curvv EV इलेक्ट्रिक कार

टाटा मोटर आज भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाला ब्रांड बन गया है जिसकी गाड़ियां लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनकी गाड़ियों की सबसे ख़ास बात है सेफ्टी व बिल्ट क्वालिटी। टाटा की लगभग सभी गाड़ियां पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं जिनमे आधुनिक फीचर व परफॉरमेंस दी जाती है। अब टाटा मोटर के पास तीन इलेक्ट्रिक गाडी हैं टिआगो, टैगोर और नेक्सॉन। इन गाड़ियों की कामियाबी के बाद अब कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने की तयारी में है जो की होंगी Curvv, हरियर और पंच। भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर इन गाड़ियों को बोहोत जल्द मार्किट में उतारने वाला है।

परफॉरमेंस, रेंज व सेफ्टी

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

कंपनी अपनी Curvv EV का सबसे पहला मार्किट में लाने का सोच रही है जिसमे आपको 400 से 500 किलोमीटर रेंज मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने Curvv EV का डिज़ाइन बोहोत आधुनिक बनाया है जिसे देखते ही आप पसंद कर लेंगे। टाटा Curvv EV में पावरफुल बैटरी के साथ हाई परफॉरमेंस मोटर भी मिलेगी जो इसे 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाएगी।

इस इलेक्ट्रिक कार में परफॉरमेंस के साथ साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है व Curvv EV में आपको 6 एयर बैग के साथ सभी सेफ्टी फीचर जैसे की ABS, EBD, हिल असिस्ट, ऑटो पार्किंग ब्रेक, 360 कैमरा, SOS, पार्किंग सेंसर व और भी काफी सारे फीचर। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा। ये एक शानदार व लक्ज़री गाडी होने वाली है जिसका काफी लम्बे इंतज़ार से इंतज़ार है।

आधुनिक फीचर

नई टाटा Curvv EV में आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक लक्ज़री लुक देंगे। इस गाडी में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, LED लाइट, कीलेस एंट्री, एयर पूरिफिएर, ग्लोव बॉक्स, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल के रेंज में रखेंगे।

नई टाटा Curvv EV इलेक्ट्रिक कार एक शानदार व्हीकल होने वाला है जिसमे परफॉरमेंस, सेफ्टी व हाई एन्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी को कंपनी 2025 की शुरुवात में लांच कर देगी व इसकी शुरुवाती कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹15 लाख रुपए से लेकर ₹20 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत, जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। लांच के बाद इसका मुकाबला होगा हुंडई क्रेता, किआ सेल्टोस, MG एस्टर, स्कोडा कुषाक, और वॉक्सवैगन टाइगन से।

यह भी देखिए: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाडी