Tata Altroz EV में मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस, लांच होगी इतनी कीमत पर

Tata Altroz इलेक्ट्रिक होगी जल्द लांच

भारत में आज टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास अभी कुल तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं Tiago EV, Tigor EV और Nexon EV। इन गाड़ियों की कामियाबी के बाद अब ब्रांड अपनी और भी नई गाडी लांच करने की त्यारी में है जिनमे Altroz EV भी शामिल है। Altroz एक बढ़िया हैचबैक गाडी है जो अभी पेट्रोल, डीजल व CNG में आती है। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने की त्यारी में हैं जिसमे बढ़िया रेंज व फीचर मिलेंगे।

मोटर व परफॉरमेंस

Tata Altroz EV
Tata Altroz EV

Tata Altroz EV में आपको मिलेगी परमानेंट मैगनेट मोटर जो निकालती है 127.2bhp की पावर जिसके साथ ये 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक स्पीड से भाग सकेगी। साथ ही इसमें है 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो गाडी को 250 से 305 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें Tigor व Nexon EV वाला ही सेटअप मिलेगा जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देता है। केवल इतना ही नहीं इस कार के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र एक घंटे में 80% तक चार्ज कर देगा। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक हैचबैक होने वाली है जिसका आपको इंतज़ार करना चाइये।

फीचर

नई इलेक्ट्रिक Altroz EV में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस गाडी में आती है एक बढ़िया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, 6 एयर बैग, सनरूफ, ABS, हिल असिस्ट, स्टेबिलिटी कण्ट्रोल व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक एडवांस इलेक्ट्रिक कार बनाएंगे।

कीमत

नई Tata Altroz EV एक शानदार इलेक्ट्रिक हैचबैक होने वाली है जिसकी कीमत शुरू होगी ₹12 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से और जाएगी ₹15 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की आधुनिक ई-व्हीकल के लिए। अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिसियल कीमत व लांच डेट नहीं बताई है लेकिन ऐसा अनुमान है की ये 2024 के आखिर तक मार्किट में आ जाएगी।

यह भी देखिए: सावधान! इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त ये गलती मत करना