OMG! ये इलेक्ट्रिक बाइक देगी 180 KM की रेंज व कमाल की स्पीड, जाने कीमत और फीचर

Svitch CSR 762 Electric Bike

अभी के समय में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां काफी सारे नए मॉडल लांच कर रहे हैं जिनमे कमाल की इंजीनियरिंग, तकनीक और आधुनिक फीचर्स लगाए गए है। कुछ साल पहले जो इलेक्ट्रिक व्हीकल आते थे उनमे बोहोत काम रेंज और पावर मिलती थी लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है बल्कि अब पेट्रोल व डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा स्पीड और रेंज के साथ मिलते हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं हालही में लॉन्च हुई Svitch CSR 762 एलेक्ट्री बाइक के बारे में। इसमें आपको धांसू रेंज के साथ तगड़ी स्पीड और लुक भी मिलता है। एक तरह से ये एक इलेक्ट्रिक सुपरबाइक हो सकती है इसके कमाल के लुक और डिज़ाइन के कारण।

मोटर, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

Svitch CSR 762
Svitch CSR 762

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 3kW की सिंगल मोटर जिसके साथ जुडी है 3.6 kWh लिथियम-आयन NMC बैटरी। इस मोटर और बैटरी की मदत से से बाइक 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है और साथ ही इसकी रेंज 180 किलोमीटर तक जा सकती है नार्मल मोड पर। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको पांच अलग अलग मोड देखने को मिलेंगे रिवर्स मोड, स्पोर्ट्स मोड, पार्किंग मोड और तीन अलग ड्राइविंग मोड। Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बिका का वजन केवल 155 किलो है और ये तकरीबन 200 किलो तक का वजन उठा सकती है। और सबसे कमाल की व जरुरत की चीज़ है इसमें 40 लीटर का बूट स्पेस जिसमे आप अपना हेलमेट आराम से रख सकते हैं।

मोटर3.6 kWh लिथियम-आयन NMC
बैटरी3 kW
पावर10 kW
टार्क55 NM
वेट कैपेसिटी200 KG
रेंज180 KM
टॉप स्पीड110 km/h
कर्ब वेट155 KG
डाउन पेमेंट₹25,500
कीमत₹1.65 लाख

फीचर व कीमत

Svitch CSR 762
Svitch CSR 762

अगर बात करे इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको मिलता है मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, IOS व एंड्राइड स्मार्टफोन एप्लीकेशन, मोबाइल होल्डर, और कॉम्बी ब्रेक जैसे बढ़िया फीचर्स। अब अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाये तो यह आपको मिलेगी 1.65 लाख की शुरुवाती कीमत पर लेकिन गोवेर्मेंट सब्सिडी की मदत से इसकी कीमत ₹40,000 रुपए तक काम हो जाती है और इसकी फाइनल कीमत बनती है 1.25 लाख एक्स शोरूम जो की एक बढ़िया कीमत है इस तरह की बाइक के लिए। आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹25,000 की डाउन पेमेंट भर के और इसके बाद आप केवल ₹5000 रुपए महीना EMI दे सकते हैं। अगर आपको एक बढ़िया स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक चाइये तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।