Suzuki e-Burgamn इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेजी से बढ़ रही है व सभी बड़े व छोटे ऑटोमोबाइल ब्रांड अपने नए नए मॉडल लांच कर रहे हैं। इसके चलते अब जापानी कंपनी Suzuki ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Burgamn जापान मोबिलिटी शो 2023 में दिखाया जिसके अंदर रेप्लेसेब्ल बैटरी सिस्टम मिला जो की Gachaco द्वारा बनाया गया है। ये स्कूटर अभी तक ICE यानी पेट्रोल में मिलता था व अब ब्रांड ने इसका इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप दिखाया।
डिज़ाइन व फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Gachaco बैटरी सिस्टम एक्सपेरिमेंट के लिए लगाया गया था और इसको वाइट व ब्लू ड्यूल टोन कलर स्कीम में दिखाया गया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में भी काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे ये इसी कलर स्कीम में था। सुजुकी अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर प्रकार के रोड व कंडीशन में टेस्ट कर रहा है व हर चीज़ का रिकॉर्ड कर रहा है ताकि इसके लांच के बाद किसी भी प्रकार की समस्या न आये। इस इ-स्कूटर का डिज़ाइन अभी के पेट्रोल Burgman जैसा ही है व इसमें ज्यादा बदलाव नहीं दीखते। इस इ-स्कूटर में आपको सभी प्रीमियम फीचर भी मिलने वाले हैं।
इस इ-स्कूटर में सभी LED लाइट, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, रिमोट ऑपरेशन, की लेस्स एंट्री व और भी काफी सारे फीचर देखने को मिले। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का इ-स्कूटर होने वाला है जिसका मुकाबला होगा TVS iQube, Simple One, Ather 450X और Ola S1 Pro के साथ। ये एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हर प्रकार की परिस्थिति में आराम से चल सकता है।
मोटर, बैटरी व रेंज
इस नए Suzuki e-Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ जुडी है एक पावरफुल रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक जो अभी केवल 44 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। इस स्कूटर की भारत में उम्मीद है की 150 किलोमीटर से अधिक रेंज हो सकती है। इस स्कूटर की लम्बाई 1825mm है वहीं 765mm चौड़ाई और 1140mm ऊंचाई है जिसमे सीट की हाइट 780mm है। इस इ-स्कूटर का वजन है 147 किलोग्राम जो की काफी बढ़िया है।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगा ₹15,000 रुपए का डिस्काउंट