Suzuki Burgman EV इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर हैं बल्कि दमदार परफॉरमेंस भी मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है नई Suzuki Burgman EV। जापानीज कंपनी सुजुकी इस स्कूटर को अक्टूबर के आखिर तक लांच कर देगी। अक्टूबर 26 से नवंबर 5 के बेच टोक्यो में होने वाला है जापान मोबिलिटी शो 2023। सुजुकी इस शो के दौरान अपने काफी मॉडल दिखने जा रही है जिनमे से एक है Burgman Street 125 का इलेक्ट्रिक अवतार।
किस से होगा Burgman EV का मुकाबला

सुजुकी बर्गमन 125 स्कूटर भारत सहित दुनिया भर में बेचा जाता है जिसका काफी लम्बे समय से इलेक्ट्रिक अवतार का टेस्ट चल रहा था। अब कंपनी इसे जापान में लांच करने जा रही है 26 अक्टूबर को। कंपनी इस स्कूटर को आने वाले समय में भारतीय मार्किट में भी लांच कर देगी व लांच के बाद इसका मुकाबला होगा ओला S1 प्रो, Ather 450X, हीरो Vida V1 और बजाज चेतक से। भारत में अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व देश में अभी बोहोत सारे इ-स्कूटर ऑप्शन हैं हर बजट में जिसका मतलब सुजुकी को अब मार्किट में अपनी जंघा बनाने के लिए काफी म्हणत करनी पड़ेगी।
इस नए Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंपनी अभी जापान में होने वाले शो में कांसेप्ट मॉडल ही लाने जा रही है लेकिन सुजुकी ने ये कहा है की इसका पूरी तरह से डिज़ाइन ICE मॉडल जैसा ही होगा केवल इसमें अब इलेक्ट्रिक मोटर व बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल सकती है एक 4kW इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालेगी 18NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो बढ़िया बिल्ट क्वालिटी व परफॉरमेंस के साथ आएगा।
कीमत
सुजुकी बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी एडवांस फीचर मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देंगे। इसमें आपको डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी व और भी काफी सारे फीचर मिलने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹1.5 लाख रुपए की एक्स-शोरूम।
यह भी देखिए: ₹6,200 रुपए भर कर घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर