Bajaj Chetak है भारत का सबसे स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak है सबसे स्ट्रांग व बढ़िया डिज़ाइन का इ-स्कूटर

आज देश में काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है बजाज चेतक। ये देश का सबसे स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जाता है क्यूंकि ये इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आपको मेटल बॉडी मिलती है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया टॉप स्पीड के साथ रेंज भी अच्छी मिलती है जो इसे एक शानदार इ-स्कूटर बनाते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।

रेंज90 Km
टॉप स्पीड63 Km/h
चार्जिंग टाइम5 Hrs
पावर3800 W
मैक्सिमम पावर4,080 W
ब्रेकDisc
किस्त₹2,590
डाउन पेमेंट₹35,000
कीमत₹1,24,359

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसमे आपको कुल 7 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर में मिलती है एक 3800W की पावर इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 3kW IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 4kW की पीक पावर व 16NM का टार्क जिसके साथ ये जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। वहीं इसकी बैटरी को पूरा चार्ज करने पर मिलती है 109 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं चेतक के साथ आपको मिलेगा एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया चार्जिंग टाइम है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

एडवांस टेक्नोलॉजी व फीचर

बजाज चेतक में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप अपने व्हीकल की पूरी जानकारी ले सकते हैं। साथ ही इसे मिलता है USB चार्जर, फास्ट चार्जर, रिमोट स्टार्ट, DRL लाइट, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। ये एक काफी बढ़िया व स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो दमदार परफॉरमेंस देता है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

कीमत

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,24,359 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹1,48,570 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे स्कूटर को ₹35,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर EMI पर भी ला सकते हैं केवल ₹2,590 रूप की किस्त पर जो आपको अगले 48 महीनों तक भरनी होगी। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: जानिए Ather 450X का बैटरी पैक बदलवाने में आता है कितना खर्च