Simple One ई-स्कूटर का पूरा कीमत, बीमा, डाउन पेमेंट और EMI प्लान

Simple One Electric Scooter

Simple One एक बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अभी कुछ दिन पहले ही लांच हुआ है। ये स्कूटर काफी लम्बे समय से चर्चा में था और लोगों को इसका काफी इंतज़ार भी था। अब ये स्कूटर लांच हो गया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला है Ola S1 Pro, TVS iQube और Ather 450 के साथ। इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बढ़िया फीचर्स, पावरफुल मोटर और कमाल की बैटरी का इस्तेमाल किया है जिनके साथ ये स्कूटर एक बढ़िया परफॉरमेंस निकालता है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Simple One के सभी फीचर्स, पावर, रेंज और कीमत व EMI प्लान के बारे में। आइये देखते हैं क्या है इस ई-स्कूटर में ख़ास बातें।

Simple One की मोटर, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 7kW की मोटर जो निकालती है 72 NM का टार्क जिसकी मदत से ये स्कूटर जीरो से 40 की स्पीड केवल 2.77 सेकंड में पकड़ लेता है जो इसे भारत का सभी क्विक स्कूटर बनता है साथ ही इसकी टॉप स्पीड है 105 किलोमीटर प्रति घंटा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल बैटरी का ऑप्शन मिलता है जिनमे से एक 7 kg वाली बैटरी रिमूवेबल है। इसमें आपको कुल 5 kW की बैटरी मिलेगी फ़ास्ट चार्जर के साथ जी इसे केवल 54 मिनट में 80% तक चार्ज करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है की ये स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 225 किलोमीटर तक की रेंज निकाल सकता है।

Simple One E-Scooter
Simple One E-Scooter

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो Simple One में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों को आसान बना देगा। इसमें आपको मिलेगा 30 लीटर का बूट स्पेस, रिमूवेबल बैटरी, फ़ास्ट चार्जर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, टायर प्रेशर मोनिटिरिंग सिस्टम, व्हीकल ट्रैकिंग, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे सभी बढ़िया फीचर्स।

Simple One की कीमत, बीमा, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर एक काफी बढ़िया स्कूटर है जिसमे आपको अछि पावर, रेंज व डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया फीचर्स भी मिल जाते हैं। यह स्कूटर Ola S1 Pro, TVS iQube और Ather 450 के साथ टक्कर लेगा और इसकी कीमत भी इन स्कूटरों जैसे ही है। नया Simple One आपको मिलेगा ₹1.45 लाख से लेकर ₹1.50 लाख की बढ़िया कीमत पर जिसमे आपके चार्जर की कीमत भी जुडी है। इस स्कूटर के ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आपको इसका ₹8,848 में बीमा करवाना होगा जिसके बाद आपकी फाइनल कीमत आएगी ₹1,53,848* और अगर बात करें ड्यूल टोन की तो उसकी कीमत होगी ₹1,58,937 रुपए। ये भी पढ़े: TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वैरिएंट का EMI प्लान

आप इस नए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको शुरुवात में भरनी होगी ₹15,000 की डाउन पेमेंट जिसके बाद आपको 9.7% के इंटरेस्ट पर लोन हो जाइएगा और फिर आपको महीने की ₹4,461 रुपए EMI भरनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक काफी बढ़िया प्लान है इस नए दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आपको एक बढ़िया पावरफुल व ज्यादा रेंज वाले ई-स्कूटर चाइये तो Simple One आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।

कीमत₹1.45 – ₹1.50 लाख
डाउन पेमेंट₹15,000
बीमा₹8,848
इंटरेस्ट9.7%
EMI₹4,461
महीने36