Simple One ई-स्कूटर पर भारी डिस्काउंट! मिलेगा केवल ₹4,400 की EMI पर

भारत में आज के समय में काफी सारे तगड़ी परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो न केवल बढ़िया रेंज देता हैं बल्कि इनमे कमाल की परफॉरमेंस व फीचर भी मिल जाते हैं। देश में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अब इलेक्ट्रिक की तरफ जा रही हैं व काफी सारी नई कंपनी भी अब अपने स्कूटर लेकर आ गई हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर। इसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था व अब ये लांच हो गया है और कंपनी ने इसपर बढ़िया ऑफर भी दिए हैं।

निकालता है बढ़िया परफॉरमेंस व 212 km की रेंज

Simple One Electric Scooter
Simple One Electric Scooter

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 5 kWh की लिथियम-आयन बटेर व एक 8500w की PMSM मोटर जो बढ़िया पावर निकालती है। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये ई-स्कूटर देता है 212 किलोमीटर की रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिल जाता है फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 1 घंटा 5 मिनट में चार्ज कर देता है। यह काफी अच्छा चार्जिंग टाइम व परफॉरमेंस मानी गई है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

अगर बात करें Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो ये ई-स्कूटर सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर लाता है जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ, एलाय व्हील ट्यूब लेस टायर मिलते हैं जो की काफी बढ़िया बात है। साथ ही इसमें आ जाती है बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, WiFi, USB चार्जर, जीपीएस, LED लाइट, बूट लाइट, व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर।

Simple One की कीमत व EMI प्लान

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,45,000 रुपए जो की काफी अच्छी कीमत है इतने बढ़िया व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹1,53,848* रुपए में जिसमे आपका ₹8,848 का बिमा हो जाता है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹15,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको ₹4,461 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनो तक। ये एक काफी बढ़िया व सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप किफायती कीमत पर ले सकते हैं।

ये भी देखिए: Avon E Plus है भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल