सिंपल एनर्जी ने नहीं किया वादा पूरा! अब तक दी 1 लाख+ बुकिंग में से केवल 24 स्कूटर की डिलीवरी

सिंपल एनर्जी हुई डिलीवरी देने में असफल

भारत में काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की टॉप स्पीड व अक्सेलरेशन मिलती है। हाई परफॉरमेंस स्कूटर अभी ओला, अथेर, हीरो व सिंपल एनर्जी बनती हैं। सिंपल एनर्जी ने पिछले साल अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल One लांच किया था जिसकी कंपनी को एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी लेकिन कंपनी अपनी डिलीवरी में सफल नहीं हो पाई। अब कुछ महीने पहला कंपनी ने दोबारा स्कूटर लांच किया लेकिन फिर वही हुआ और कंपनी इस बार दोबारा डिलीवरी करने में असफल रही। इन्होने जून में 10 स्कूटर व जुलाई में केवल 14 स्कूटर की डिलीवरी दी। अब बिना अपनी पुराणी डिलीवरी पूरा किये कंपनी दो स्कूटर व एक बाइक लांच करने का बोल रही है जिस्से ग्राहक खुश नहीं है।

कंपनी ने लिया था ₹1,947 का बुकिंग अमाउंट

simpleenergy one standard1684840866664 1

सिंपल एनर्जी का ग्राहकों से ये व्यहवार बढ़िया नहीं है व लोग इस से बिलकुल भी खुश नहीं हैं। ग्राहकों ने स्कूटर के लिए बुकिंग अमाउंट ₹1947 भरी हुई है लेकिन दो साल से कंपनी डिलीवरी का नाम भी नहीं ले रही। कुछ समय पहला कंपनी ने कहा था की वे टेस्टिंग कर रहे हैं लेकिन अब वो भी पुराणी बात हो गई। लोगों को इस स्कूटर का काफी ज्यादा इंतज़ार है क्यूंकि ये एक बढ़िया हाई परफॉरमेंस स्कूटर होने वाला है जो मार्किट में मौजूद ओला व अथेर को कड़ी चुनौती देने वाला है। सिंपल One स्कूटर में कंपनी ने कहा था की ये 302 किलोमीटर की रेंज देगा एक बार पूरा चार्ज करने पर लेकिन अब तक एक भी सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर रोड पर नहीं दिखाई दिया।

सिंपल एनर्जी के कॉम्पिटिटर ओला देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके स्कूटर सब काफी पसंद करते हैं। ये कंपनी लगभग 20,000 स्कूटर बेच देती है व अपनी मैन्युफैक्चरिंग व डिलीवरी में बोहोत बढ़िया है वहीं सिंपल एनर्जी दो साल में केवल 24 स्कूटर की ही डिलीवरी कर पाई जो की बोहोत खराब है। इतने बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी में इतनी ख़राब मैनेजमेंट कंपनी की छवि को खराब कर रही है।

10 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी जो दे रही हैं समय पर डिलीवरी

सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड अपने मॉडल की पूरी डिलीवरी देने में सक्षम हैं लेकिन सिंपल ओने इसमें बुरी तरह से नाकामियाब रही। इस मैनेजमेंट के कारण एक बढ़िया स्कूटर बनाने के बावजूद कंपनी की छवि ख़राब हो गई है क्यूंकि इन्होने बढ़िया मैनेजमेंट से काम नहीं किया। उम्मीद है बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर कमपनी की तरह सिंपल एनर्जी भी अपने स्कूटर की डिलीवरी समय से करना शुरू कर देगी। अगर सिंपल One जल्द मिलना शुरू हो जाता है तो ये ओला व अथेर पर काफी भारी पड़ेगा।

स्कूटर ब्रांडजूनजुलाई
OLA ELECTRIC 17,62319,237
TVS IQUBE7,85710,330
ATHER ENERGY4,5976,607
BAJAJ CHETAK 3,0024,086
AMPERE ELECTRIC3,0423,571
OKINAWA AUTOTECH 2,6192,263
Hero VIDA465987
OKAYA EV 425784
HERO ELECTRIC 1,136778
BGAUSS AUTO 190657

ये भी देखिए: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 115km रेंज व 70 km/h की स्पीड! EMI केवल ₹3,606