सावधान! Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहला जान लें ये बात

Simple One Electric Scooter Reality

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में काफी ज्यादा चर्चा का ई-स्कूटर है। ये स्कूटर हालही में लॉन्च हुआ था जिसकी बोहोत ज्यादा डिमांड चल रही है। कंपनी ने इस स्कूटर को लेकर काफी बड़े बड़े दावे किये हैं और लोग उन दावों के कारण इस स्कूटर से काफी प्रभावित हैं। Simple Energy के इस स्कूटर में काफी साडी खूबियां है जैसे की इसकी पावर व फीचर्स।

इस स्कूटर में मिलती है 212 KM की रेंज

Simple One ELectric Scooter
Simple One ELectric Scooter

यह स्कूटर काफी ज्यादा चर्चा व सुर्ख़ियों में है जिसके चलते काफी सारे लोग इसके बारे में अफवा भी फैला रहे है। कंपनी ने इसके लॉन्च के दौरान कहा था की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 किलोमीटर से अधिक रेंज देता है जबकि सच्चाई ये है की ये असल ज़िन्दगी में एक बार पूरा चार्ज होने पर केवल 212 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। 212 किलोमीटर रेंज भी काफी बढ़िया है लेकिन ये कंपनी के दावे के अनुसार काफी कम है।

मिलती है काफी पावरफुल बैटरी व मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 5 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक जो स्कूटर को 212 किलोमीटर की रियल लाइफ रेंज। साथ ही इसमें आती है PMS इलेक्ट्रिक मोटर जो स्कूटर को 11.3bhp की पावर और 72Nm की टॉर्क देती है। इस मोटर की मदत से ये ई-स्कूटर 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। यह एक काफी ाचा स्कूटर है बस इसके प्रति फ़ैल रही अफवा में से इसकी रेंज सच है।

मिलेगा बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

कीमत₹1.45 – ₹1.50 लाख
डाउन पेमेंट₹15,000
बीमा₹8,848
इंटरेस्ट9.7%
EMI₹4,461
महीने36

टॉप स्टोरी: लॉन्च होने जा रही है 150 KM रेंज वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे कमाल के फीचर्स