₹2500 की EMI पर घर लाएं ये OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola के हालही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जिसका नाम S1X है। ये ब्रांड का एंट्री लेवल व सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको तीन वैरिएंट में मिलेगा। इसमें आते हैं S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस। ये एक कादि बढ़िया डिज़ाइन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज91 Km
टॉप स्पीड85 Kmph
वजन101 kg
चार्जिंग टाइम7.4 Hrs
पावर2700 W
हाइट805 mm
कीमत₹89,999
डाउन पेमेंट₹10,000
EMI₹2,500

आता है बढ़िया परफॉरमेंस के साथ

OLA S1X Electric Scooter
OLA S1X Electric Scooter

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको तीन वैरिएंट में मिलता है जिसमे शामिल हैं S1X 2kW, S1X 3kW व S1X प्लस। ये एक बढ़िया व किफायती स्कूटर है जिसमे मिलती है 2700W की पावरफुल BLDC मोटर व 2kWh लिथियम-आयन व 3kW लिथियम-आयन बैटरी ऑप्शन। S1X का बेस मॉडल अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। वहीं इसका टॉप मॉडल जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 8 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर के साथ आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, LED लाइट, DRL लाइट, 32 लीटर का बूट स्पेस, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, रिमोट अनलॉक व स्टार्ट, USB चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

कीमत

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है जिनकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹97,302 रुपए से और जाती है ₹1,29,235 रुपए तक इसके प्लस मॉडल की। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी बढ़िया परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2500 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: 140km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चलेगा 10 पैसे प्रति किलोमीटर में