RunR Mobility ने लांच किया 110 KM की रेंज वाला सस्ता ई-स्कूटर, जानिए कीमत

RunR HS Electric Scooter

RunR Mobility एक वडोदरा, गुजरात में स्तिथ इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिसको MECPower Mobility Pvt. Ltd. के नाम से भी जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने आज अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया जिसमे काफी दमदार मोटर व बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसको काफी बढ़िया तरह डिज़ाइन करने के साथ इसमें एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर्स भी दिए हैं। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर कमाल की रेंज के साथ साथ बढ़िया टॉप स्पीड देना में भी सक्षम है जिसकी मदत से आप इसको अपने लम्बे सफर पर भी आसानी से लेका जा सकते हैं।

मोटर, बैटरी, डिज़ाइन व फीचर्स

RunR HS Electric Scooter
RunR HS Electric Scooter

RunR HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बढ़िया इनोवेटिव बैटरी मिलती है जो है 60V 40 Ah Li-on liquid cooled वायर बॉण्डेड बैटरी जिसकी मदत से ये 110 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देता है एक बार पूरा चार्ज करने पर। साथ ही इसमें आपको मिलती है एक दमदार मोटर जो ाको एक बढ़िया परफॉरमेंस देगी। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो RunR HS EV में आपको मिलते हैं एलाय व्हील, LED लाइट, रियल टाइम बैटरी इनफार्मेशन, LCD डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट, हाई स्पीड मोड और बैटरी चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ साथ और भी आधुनिक फीचर्स जो आपको आसानी से आकर्षित कर लेंगे। इस स्कूटर में आपको पांच तरह के रंग मिल जाते हैं जो आपकी पसंद से मेल खायगे।

कीमत

अब अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो अब तक कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है लेकिंग ये उम्मीद की जा रही है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत होगी केवल ₹80,000 रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है इतने फीचर्स और बढ़िया मोटर व बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। ये भी पढ़े: Tata Motors लॉन्च करने जा रही है ये 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां