नई 2023 Royal Enfield Himalayan 450 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स जानिए कीमत

रॉयल एनफील्ड ला रही है ये कमाल की नई हिमालयन 450 बाइक जिसमे होंगे हद से ज्यादा फीचर्स

रॉयल एनफील्ड भारत में एक सबसे ज्यादा प्रचलित और मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी है। इनकी बाइक से लोगों का एक अलग ही लगाव है। रॉयल एनफील्ड क्रूज बाइक बनाने में मशहूर हैं। उम्मीद है की Royal Enfield अपनी नई Himalayan 450 बाइक को इस त्योहारों के दिनों में लॉन्च क्र देगा। इस बाइक की कीमत का अनुमान ₹2.80 लाख लगाया जा रहा है जो की एक बोहोत अछि कीमत है इस तरह की मोटरसाइकिल के लिए। इस बार इसमें बोहोत सारे नई फीचर्स लगाए गए हैं जिनमे से स्लिपर क्लच, अगले और पिछले टायर में डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ और ट्रिप्पले नेविगेशन जैसे और भी कमाल के फीचर्स।

इसका दर्जा हिमालयन 411 से उप्पर होगा और यह पहली 450 सीसी वाली मॉडर्न रॉयल एनफील्ड बनेगी। ये अभी के समय बिकने वाली हिमालयन से ज्यादा सुन्दर , ताकतवर और मजबूत होगी जिसमे नए बॉडी पैनल्स होंगे। इस बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनका इस्तेमार रॉयल एनफील्ड ने पहली बार किआ है। जिनमे से एक है डिजिटल मीटर जो की राउंड शेप में होगा। इस डिजिटल मीटर में RPM और फ्यूल के साथ साथ काफी नई चीज़े देखने को मिलेंगी जैसे की एबीएस इंडिकेटर , माइलेज और साइड स्टैंड इंडीकेटर्स।

इस नई हिमालयन 450 में लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है। 2023 Himalayan 450 में नया 450 सीसी सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन लिक्विड कूलिंग इंजन है जो की 40 हार्सपावर और 35 NM का टार्क देगा। सिंगल सिलिंडर इंजन जुड़ा हुआ है ६ स्पीड गियरबॉक्स के साथ जो इसे ज्यादा परफॉरमेंस में मदत देगा। ये बाइक एक पुरे नए प्लेटफार्म पे बानगी जो पहली वाली हिमालयन ४११ से हलकी होगी। यह अब ज्यादा अछि हैंडलिंग और परफॉरमेंस देगी। एनफील्ड हिमालयन ४५० में अब LED हेडलाइट मिलेगी और साथ की साथ टर्न इंडीकेटर भी LED मिलेंगे जो इसे ज्यादा आकर्षक एडवेंचर बाइक बनेगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पहली बार होगा जब फ्लैगशिप 650 सीसी के अलावा अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स उपलब्ध होंगे। लंबी यात्रा निलंबन प्रणाली में बेहतर सवारी गुणवत्ता और आराम के लिए प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक ऑफ-सेट रियर मोनोशॉक सस्पेंशन भी शामिल होगा। ये भी पढ़े: Bajaj ने निकाला ज्यादा रेंज के साथ नया स्कूटर जो देगा OLA को मात

Leave a Comment