River Indie है भारत का सबसे ज्यादा फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के समय में एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे ने केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि तगड़ी परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। जैसे जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ रही है वैसे ही कंपनियों के बेच कम्पटीशन बढ़ गया और सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने ई-स्कूटर ला रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं देश के सबसे ज्यादा फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जिसका नाम है River Indie।
फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर्स जैसे की पूरा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सभी LED लाइट, फ्रंट प्रोजेक्टर लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सभी फीचर। सिर्फ इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है एक काफी कमाल का फ़ास्ट चार्जर वो स्कूटर को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मोटर, बटेर, परफॉरमेंस
अब देखते हैं इस River Indie की परफॉरमेंस व पॉवरट्रेन को। इसमें आपको मिला है 6700w की पावरफुल मोटर व 4 kWh की बैटरी। इस मोटर व बटेर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के साथ आपके लम्बे सफर में भी साथ देगा।
कीमत व EMI प्लान
अब बात करते हैं इस ई-स्कूटर की कीमत की तो ये River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलता है Rs.1.25 लाख की शुरुवाती कीमत पर। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो आपको इसका Rs.24,975 रुपए का RTO व Rs.5,504 रुपए का इन्शुरन्स करवाना होगा। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹16000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको Rs4,481 रुपए की EMI देनी होगी। देखिये: Tata ला रहा है अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV जिसमे है 500 KM से अधिक रेंज