₹200 रुपए प्रतिमहिने खर्च पर चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे प्रीमियम

अभी के सम्य में Okinawa देश में काफी भारी मात्रा में इ-स्कूटर बेच रही है। इनके पास अभी काफी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल मौजूद हैं जिनमे से एक है ये Okinawa Praise। ये एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसमे आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिल जाते हैं। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल व देखते हैं इसका राइडिंग कॉस्ट और कीमत।

केवल ₹200 रुपए महीने खर्च पर चलता है Okinawa Praise

Okinawa Priase
Okinawa Priase

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसको चलने की कॉस्ट बिलकुल कम है। ये इ-स्कूटर केवल ₹206 रुपए में पुरे महीने चल सकता है अगर आप इसको रोजाना 22 किलोमीटर चलते हैं तो व आपको एवरेज ₹8 रुपए प्रति यूनिट बिजली का भाव है तो। ये एक काफी किफायती खर्च है एक हाई परफॉरमेंस इ-स्कूटर के लिए।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okinawa Praise एक एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमे आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है। इसमें आती है एक पावरफुल 1000W की BLDC Hub मोटर जिसके साथ जुडी है एक 72V/ 45Ah बैटरी। स्कूटर की बैटरी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है चाहे आप लिथियम-आयन लो या फिर VRLA। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी से निकालता है 88km की बढ़िया रेंज व 58km/h की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं Okinawa Praise में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 2-3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया व प्रीमियम इ-स्कूटर है जो किफायती कीमत पर मिलता है।

रेंज88 Km
टॉप स्पीड 58 Km/h
चार्जिंग टाइम2-3 Hrs
पावर1000 W
हाइट800 mm
मैक्स पावर2,500 W

एडवांस फीचर

इस Okinawa Priase इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इसमें आती है एक बड़ी 5″ डिजिटल स्क्री, USB चार्जर, रिमोट अनलॉक, राइडिंग मोड इको, नार्मल व स्पोर्ट, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, 8 कलर ऑप्शन व काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसको आप अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

कीमत व EMI प्लान

Okinawa Praise इ-स्कूटर केवल एक वैरिएंट के आठ कलर ऑप्शन में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,06,400 रुपए की ऑन-रोड। ये एक बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको मात्र ₹2,338 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया स्कूटर है जिसका मुकाबला OLA के S1X से होगा।

यह भी देखिए: Bajaj Chetak बना सबसे स्ट्रांग व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर