Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक
भारत में आज हर प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं चाहे वो गाडी हो, सुपरबाइक, बाइक या फिर स्कूटर। अब अब किसी भी बजट का ई-व्हीकल खरीद सकते हो। इलेक्ट्रिक व्हीकल अब पहला के मुकाबले काफी बढ़िया हो गए हैं अब इनमे आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर तो आते ही हैं साथ ही इनमे पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस व पावर देखने को मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Revolt RV 400। ये एक मशहूर इलेक्ट्रिक बाइक है व देश में ये सबसे ज्यादा बिकती है।
देती है कमाल की पावर व 156km की रेंज

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक का आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसमे 3000W की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। इस मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक 5kW की पावर व 50 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। साथ ही इसकी बढ़िया बैटरी के साथ ये बाइक 156 किलोमीटर तक की रेंज देती है। केवल इतना ही नहीं इस Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे केवल 4.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक कमाल की ई-बाइक है जो आपको बढ़िया संतुष्टि देने वाली है।
आते हैं सभी आधुनिक फीचर
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक के साथ साथ खूबसूरत भी बनाते हैं। इस बाइक में आपको मिलेगी डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपने फ़ोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको सभी प्रकार की लाइट LED मिलने वाली है जो कम से कम बैटरी खाती हैं व आपको लेम रेंज मिलने में सहायता करती है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड आते हैं इको, नार्मल व स्पोर्ट्स। इन मोड की मदत से आप आपने मूड व जरुरत के हिसाब से इसे चला सकते है। ये एक काफी बढ़िया बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।
कीमत व EMI प्लान
इस नई Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक का एक वैरिएंट आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,34,788 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इतने सारे फीचर व परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,739 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,201 रुपए की किश्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनो तक। आप इसकी क़िस्त या फिर महीने कम करवा सकते हो ज्यादा डाउन पेमेंट भर कर।
यह भी देखिए: Ather 450X की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा