150km रेंज के साथ मिलती है देश की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt RV 400 भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये एक प्रीमियम व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी की इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने में सक्षम है। इस बाइक में आपको 150 किलोमीटर की रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड भी मिलती है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी, रेंज व चार्जिंग

Revolt RV400
Revolt RV400

Revolet RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस इसकी 3000W की मोटर के साथ जो इस बाइक को 85 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड देती है। इसके साथ जुडी है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 150 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज की इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके रोजाना के इस्तेमाल में काफी बढ़िया रहने वाली है। इसमें आपको 5kW की पीक पावर व 50NM का टार्क मिलता है जो की काफी बढ़िया है इस प्रकार की इ-बाइक के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो बाइक को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

प्रीमियम फीचर

इस नई Revolt RV400 इ-बाइक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं ।

साथ ही इसमें आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एलाय व्हील, USB पोर्ट, डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे बढ़िया इ-बाइक बनाते हैं। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए सभी बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

इस बाइक में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट एक प्रीमियम व दूसरा लिमिटेड एडिशन। इसकी कीमत शुरू होती है ₹1,34,975 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,39,975 रुपए की कीमत तक। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

आप इसे ₹35,200 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2800 की किस्त भरनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रीमियम बाइक के लिए।

यह भी देखिए: Ultraviolette F99 बानी भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक