Pure EV eTryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी 140 KM की रेंज, जानिए कीमत

Pure EV eTryst 350 Electric Bike

हर दिन भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहा है जिसमे काफी नए नए स्कूटर और बाइक शामिल हैं। इलेक्ट्रिक वहां कंपनियां काफी नई नई और आधुनिक तकनीक के साथ नए व्हीकल लांच कर रहे हैं जिनमे काफी अचे फीचर्स और ताकतवर मोटर देखने को मिलती है। आज के समय मई इलेक्ट्रिक वेह्किले जैसे स्कूटर, कार और बाइक काफी तेज़ रफ़्तार और बढ़िया रेंज के साथ आते हैं और वो भी काफी काम कीमत में। आज हम बात करने जा रहे हैं हालही में हुई लांच Pure EV Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसमे मिलती है 140 किलोमीटर तक की रेंज पूरा चार्ज करने पर।

Pure EV eTryst 350 मोटर, बैटरी और रेंज

Pure EV Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलेगा 3.5 kwh की लीथियम आयन बैटरी जिसकी मदत से ये बाइक 140 KM तक के रेंज देने में सक्षम है। इस कमाल के बैटरी के साथ बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पे आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है । यह इलेक्ट्रिक बाइक न केवल बढ़िया रेंज देती है बल्कि इसमें काफी बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को म मिलती है।

Pure EV eTryst 350 चार्जिंग टाइम, टॉप स्पीड और ड्राइविंग मोड

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलता है 4kW और 3kW नॉमिनल पीक आउटपुट वाला चार्जर। जो इस बाइक को करीब 4 घंटे से कम समय में चार्ज कर देती है। Pure EV Etryst 350 में आपको स्पीड मोड्स देखने को मिलेंगे जिसके साथ आपक इसकी स्पीड को अपनी जरुरत के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। ये बाइक अपनी BLDC मोटर की मदत से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है जो एक एक बढ़िया स्पीड है। और यही नहीं इसमें आपको 50kg की लोडिंग कैपेसिटी भी दी गई है।

कीमत

Pure EV Etryst 350 की कीमत 1.54 लाख रुपए की एक्सशोरूम है जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इसके फीचर्स, पावर, रेंज और टॉप स्पीड को देखते हुए। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए बाइक देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Cars