PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया टॉप स्पीड मिलती है व लम्बी रेंज भी आती है। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV EPluto 7G। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आपको आधुनिक फीचर व हाई परफॉरमेंस मिलती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।
परफॉरमेंस व रेंज

नए PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व प्रो जिनमे आपको मिल जाते हैं 9 कलर ऑप्शन। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जिसमे आती है एक 1500W की BLDC हब मोटर व 2.2kW पीक पावर मोटर। इसमें आपको मिलती है एक 60V 2.5kWh पोर्टेबल बैटरी। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 120 किलोमीटर तक की रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस PURE EV के इ-स्कूटर के लिए। इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे मात्र 4 घंटों में पुर्रा चार्ज कर देता है।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक लक्ज़री लुक देते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलेगी एक बढ़िया LCD डिस्प्ले, LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, एंटी थेफ़्ट अलार्म, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व काफी सारे एडवांस फीचर जिनके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस इ-स्कूटर में आपको वेस्पा जैसा डिज़ाइन मिलता है जिसमे राउंड लाइट व पूरी बॉडी पर क्रोमे फिनिशिंग मिलती है। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
Pure EV के इस नए EPluto 7G स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा प्रो जिनकी कीमत शुरू होती है ₹89,668 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹99,999 रुपए तक। ये एक काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसे emi पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹16,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹2100 की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: ₹41,920 रुपए में घर लाएं ये नया Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर