मात्र ₹3,000 की EMI पर घर लाएं ये फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज के समय में काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। आप अब किसी भी बजट में ई-स्कूटर खरीद सकते हैं चाहे वो किफायती हो या फॉर हाई-परफॉरमेंस। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर में आपको बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड मिलती है वो भी काफी किफायती कीमत पर। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बाते व जानते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

रेंज120Km
टॉप स्पीड60Kmph
वजन76kg
चार्जिंग टाइम4Hrs
पावर1500W
हाइट760mm

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

PURE EV EPluto 7G
PURE EV EPluto 7G

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट मिलते हैं जिसमे आपको 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में मिलती है दो मोटर ऑप्शन जिनमे एक है 1500W व दूसरी 2200W की BLDC हब मोटर व 60V 2.5kWh की बढ़िया बैटरी। ये अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालती है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।

फीचर व टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया LCD डिस्प्ले, LED लाइट, 10-इंच के एलाय व्हील, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्मार्ट लॉक, रेगेनेरेटिवे ब्रेक, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीमत व EMI प्लान

PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं ₹86,744 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹95,067 रुपए की टॉप मॉडल कीमत तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,753 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,261 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

यह भी देखिए: सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे हैं सभी फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस