Pure EV ETrance Neo में मिलती है बढ़िया पावर व फीचर
भारत में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रांड आ गए हैं जो एक से बढ़ कर एक नए ई-स्कूटर के मॉडल ला रहे हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बढ़िया फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी मिलती है जो स्कूटर को काफी प्रीमियम बना देती है। Pure EV ने भी अपने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच कर दिया है जिनमे से एक है ETrance Neo।
पावर, रेंज व फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 1500w पावर की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5kWH लिथियम-आयन बैटरी दी है जो इसे 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी मोटर के साथ स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड आराम से पकड़ लेता है जो की काफी अच्छी मानी गई है। स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
इस Pure EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जैसे की डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, regenerative ब्रेकिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, पावर स्टार्ट, रिमोट कण्ट्रोल, USB चार्जर व और भी काफी अच्छे फीचर। अगर इसका डिज़ाइन व LED लाइट देखें तो ये स्कूटर आपको पहली नज़र में पसंद आ जायगा।
कीमत व EMI प्लान
Pure EV के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹81,959 रुपए जो की एक अच्छा दाम है 60 की स्पीड व 120km रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,812 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनों तक। यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है इस बजट के लिए। आप 15 अगस्त को लांच होने वाले ओला S1X का भी इंतज़ार कर सकते हैं क्यूंकि इस बार ओला एक लाख से कम बजट का ई-स्कूटर ला रही है जिसमे काफी बढ़िया फीचर व पावर मिलेगी।
ये भी देखिए: 15 अगस्त को लांच होगा ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X