130km रेंज के साथ PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक बानी सबसे सस्ती

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक

आज भारत में काफी प्रीमियम व एडवांस टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक बाइक आ गई है जिनमे से एक है ये PURE EV की EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल। इसमें आपको आधुनिक फीचर के साथ हाई परफॉरमेंस व 130 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है जो आपके रोजाना के काम व लम्बे सफर में बढ़िया साथ देंगे।

इस मोटरसाइकिल को लोग काफी पसंद करते हैं इसकी बढ़िया डिज़ाइन व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के कारण। कंपनी का दावा है की ये इ-बाइक सालों साल नए जैसी ही रहेगी क्यूंकि इसमें कंपनी ने सभी हाई क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

रेंज130 Km
टॉप स्पीड75 Km/h
वजन101 kg
चार्जिंग टाइम6 Hrs
पावर2000 W
मैक्सिमम पावर3,000 W

मोटर, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसमे आपको कुल चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक पावरफुल 2000W की मोटर व 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक। बाइक अपनी मोटर की मदत से जाती है 75km/h टॉप स्पीड तक व एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 130km तक की रेंज।

PURE EV EcoDryft Electric Bike
PURE EV EcoDryft Electric Bike

इतना ही नहीं इस PURE EV EcoDryft e-बाइक के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 6.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक काफी बढ़िया बाइक है जो 140kg तक का वजन भी उठा सकती है। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगी।

मिलेंगे सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

PURE EV EcoDryft बाइक में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते है। इसमें आपको मिलती है एक 5″ डिजिटल स्क्रीन, उसब चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जैसे की राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, मोबाइल स्टैंड, इंफोटेनमेंट आदि। इस इलेक्ट्रिक बाइक में हाई परफॉरमेंस के साथ साथ सभी प्रीमियम फीचर भी मिल जाते हैं जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।

जानिए इसकी कीमत और EMI प्लान

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र ₹1,12,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,530 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक।

यह भी देखिए: Ultraviolette F99 बनी भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक