Bajaj Chetak है सबसे किफायती व स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज देश में काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा एडवांस तो होते ही है व साथ में ये काफी किफायती भी होते हैं। हम आज जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Bajaj Chetak। चेतक कंपनी का एक कामियाब स्कूटर है जो पहले के दशक में पेट्रोल में आता था व अब काफी सालों के बाद कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर में खास बातें व क्या रहने वाली है इसकी नई कीमत।
रेंज | 108km |
टॉप स्पीड | 63 Km/h |
चार्जिंग टाइम | 5 घंटे |
पावर | 3800W |
पीक पावर | 4,080W |
ब्रेक | डिस्क |
परफॉरमेंस व रेंज

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिनमे आपको मिलती है एक 3800W पावर की BLDC हब मोटर जो जोड़ी है 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर देता है 4kW की पीक पावर व 3.8kW कंटीन्यूअस व 16NM का टार्क। इस पावर के साथ बजाज चेतक जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। कंपनी इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को केवल केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है जिसके बाद ये 90 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम है। ये एक बढ़िया लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया काम देगा।
मिलते हैं सभी एडवांस फीचर
बजाज चेतक एक आधुनिक टेक्नोलॉजी व लक्ज़री फीचर का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके साथ ये एक प्रीमियम स्कूटर की केटेगरी में आता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको स्कूटर की सभी डिटेल मिलती हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है व आप इसकी अप्प मोबाइल में दाल कर अपनी फ़ोन में ही अपने स्कूटर की सभी डिटेल को चेक कर सकते हैं।
साथ ही इसमें आ जाते हैं USB चार्जर, LED लाइट, रिमोट अनलॉक व स्टार्ट, DRL लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर व एक बढ़िया फ़ास्ट चार्जर। इस स्कूटर की पूरी बॉडी मेटल शीट से बानी है जिसके कारन ये सबसे रिलाएबल स्कूटर माना जाता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत व EMI प्लान
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत शुरू होती है ₹1,30,000 रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹1,45,690 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,442 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको देने होंगे ₹3,060 रुपए हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: अब केवल ₹7,000 की डाउन पेमेंट में घर लाएं Ola S1 Air स्कूटर