Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे स्पोर्टी लुक वाला व्हीकल
अथेर एनर्जी भारत की तीसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी कुल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल मौजूद हैं 450S व 450X। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है 450X। इस स्कूटर में आपको एडवांस फीचर के साथ हाई परफॉरमेंस मोटर भी मिलती है जो इसे एक बढ़िया टॉप स्पीड देती है। ये देश का सबसे स्पोर्टी लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी बिल्ट-क्वालिटी सबसे बढ़िया है। आइये जानते यहीं इस स्कूटर की सभी ख़ास बाते व देखते हैं इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ather 450X जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनमे कुल 6 कलर ऑप्शन हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3300W की मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये अपनी मोटर के साथ जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व निकालता है 150 किलोमीटर व 111 किलोमीटर की रेंज। ये एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है।
फीचर
इस Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब तक के सबसे ज्यादा फीचर मिलते जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट व नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसमें आपको मिलती है ब्लूटूथ, वाईफाई व eSIM कनेक्टिविटी। स्कूटर में आती है LED लाइट, एलाय whee। रिमोट स्टार्ट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर।
कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट आते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,37,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹1,44,921 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3000 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगे 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर