Piaggio ले आया है अपना कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे आते हैं एक से बढ़ कर एक फीचर व बढ़िया टेक्नोलॉजी वाली मोटर जो स्कूटर को काफी बढ़िया टॉप स्पीड व स्मूथ राइड देगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होते ही लोगों को पसंद आ गया व इसे एक बढ़िया मात्रा में खरीद भी रहे हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन पर काफी काम किया है जो इसे एक अच्छा स्पोर्ट लुक देता हैं।
Piaggio One Active इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको राइड बटन भी मिलता है जिसकी मदत से आप इसको इकॉनमी व स्पोर्ट्स में बदल सकते हैं। स्पोर्ट्स मोड में आपको काफी अछि अक्सेलरेशन व स्पीड का अनुभव होगा वहीं इकॉनमी में ये अच्छे रेंज देना में सक्षम होगा। इस स्कूटर को आसानी से किसी उम्र का व्यक्ति चला सकता है।
मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 2.0 kW की पावर व 90 NM का टार्क निकालती है जो इसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देता है। वहीं इसमें 2.3kW/H, 48V, 48Ah कैपेसिटी की बैटरी मिलती है जो स्कूटर को इकॉनमी पर 85 किलोमीटर की रेंज देता है वहीं स्पोर्ट्स पर 60 किलोमीटर। इस ई-स्कूटर में दोनों तरफ 175 MM के डिस्क ब्रेक दिया गए हैं जो की सेगमेंट में पहला बार हुआ है। परफॉरमेंस व रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सेफ्टी में भी काफी बढ़िया है।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
अगर बात करें इसके फीचर्स की तो इस ई-स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो आपकी राइड को बेहद लक्ज़री बनाते हैं। Piaggio One Active में आती है 5.5-इंच की कलर LCE इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, बड़ा सीट कम्पार्टमेंट, स्पेसियस फूटवेल, कीलेस एंट्री, LED लाइट, USB चार्जर, पुश बटन स्टार्ट, बैग हुक व और भी जरुरत के बढ़िया फीचर। यह स्कूटर कुल 6 रंगों में उपलब्ध है।
कीमत
Piaggio One Active इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा लगभग एक लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारेमें नहीं बताया है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया होगा। यह देखिए: दुनिया का पहला अमोनिया कार इंजन लेकर आई चीन की कंपनी GAC