Piaggio ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 100km की रेंज

Piaggio Electric Scooter Launched With Amazing Features And Range

दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देश में बढ़ रही हैं जिसके चले सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लॉन्च कर रहे हैं। हालही में Piaggio ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये जिनमे आपको काम कीमत पर बढ़िया फीचर्स, परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलेगी। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ख़ास बात है की ये सभी swappable बैटरी के साथ आते हैं। आइये देखते हैं क्या है इनमे ख़ास और कितनी होने जा रही है इनकी कीमत।

मिलेगी बढ़िया पावर व रेंज

Piaggio Electric Scooter
Piaggio Electric Scooter

Piaggio ने अपने स्कूटर तीन मॉडल में लॉन्च किया हैं Piaggio One, Piaggio One+ और Piaggio One Active। इनमे आपको मिलती है 1.2kW व 2.0kW की मोटर जिनकी मदत से ये स्कूटर देता है 85 व 90 NM का टार्क जो इसे 45 व 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकते हैं। इनमे आपको अलग अलग बैटरी ऑप्शन मिलेगा जैसा की टेबल में दिखाया गया है। इस बैटरी से स्कूटर 55, 85 व 100 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम हैं। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 6 घंटों में चार्ज कर देगा।

Piaggio OneOne ActiveOne+
रेंज55 KM85 KM100 KM
टॉप स्पीड45 kmph60 kmph45 kmph
मोटर1.2kW2.0kW1.2 kW
बैटरी1.4kWh, 48V, 29Ah2.3kWh, 48V, 48Ah2.3kWh, 48V, 48Ah
चार्जिंग टाइम6 घंटे6 घंटे6 घंटे
टार्क85 NM90 NM 85 NM

मौजूद हैं सभी आधुनिक फीचर्स

Piaggio की इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जैसे की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, फ़ास्ट चार्जर, कॉम्बी ब्रेक, ब्लूटूथ, स्पीकर व कीलेस एंट्री जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। अगर बात करे इस स्कूटर की कीमत की तो ये आपको मिलेगा 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए की कीमत पर। यह एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। जानिए ये भी: EV चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस करने के लिए करना होगा इतना इन्वेस्ट