Orxa Mantis Electric Bike
भारत में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या बढ़ रही है और लगभग सभी कंपनियां एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर लॉन्च कर रही हैं और न केवल पुराणी ऑटो कम्पनिया बल्कि काफी सारे नए इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट अप आये हैं। हाल्हि में लॉन्च हुई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक एक काफी बढ़िया मानी गई है जो काफी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड देगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए तो बढ़िया है ही साथ ही ये आपके लम्बे सफर को भी आसान और किफायती बना देगी। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं नई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में और देखेंगे क्या है इस बाइक में खास और क्या हैं इसमें फीचर्स।
मोटर, बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 9 kwh की लीथियम आयन की बैटरी पैक जो 8.5 kw की कंटीनॉयस पावर सप्लाई करने में सक्षम है। Orxa Mantis एक बार पूरा चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज दे सकती है अपने नार्मल मोड पर। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 25,000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 30.06 PS की पावर निकल सकती है। अगर बात करे इसके टॉप स्पीड की तो ये इलेक्ट्रिक बाइक 140 km/h तक भाग सकती है जो की एक बढ़िया स्पीड है।
फीचर्स व कीमत
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर देखने को मिलता है जैसे की लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ ही LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, LED टर्न सिगनल, एलाय व्हील और ड्यूल डिस्क ब्रेक। इसमें आपको काफी आधुनिक सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जो आपको एक सेफ राइड देना में सफल है। Orxa Mantis में केवल एक ही वैरिएंट और एक ही कलर उपलब्ध है जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹3 लाख रुपए। इतनी कीमत के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक एक ाचा ऑप्शन है जो 200 KM से अधिक रेंज और 140 km/h की स्पीड देता है।