OLA ने दिया झटका S1 Pro की बैटरी की कीमत देगी चौंका

Ola S1 Pro Scooter’s Battery Pack Costs Over ₹87,298

भारत में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है जिसके चलते काफी नई कंपनियों ने भारत में प्रवेश किआ है और कुछ बिलकुल ही नई ब्रांड्स बानी हैं। हर दिन पेट्रोल के दाम बढ़ना भी एक कारण है के लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुझान क्र रहे हैं। बोहोत से इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी भारत में धूम मचा रही हैं जिनमे से सबसे ज्यादा बिकने वाली है ओला। इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती रहती है और इनको मेंटेनन्स की भी ज्यादा जरुरत नहीं पड़ती। स्कूटर्स की बैटरी पर काफी ऑफर्स मिलता है और कुछ सालों की वारंटी भी मिलती है लेकिन फिर भी इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। अभी कुछ दिनों से एक ट्वीट काफी वायरल चल रहा है जिसमे पता चल गया है की OLA S1 और S1 Pro की बैटरी की कीमत क्या है।

OLA S1और S1 Pro की बैटरी कीमत

Ola इलेक्ट्रिक अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.97kWh की बैटरी देता है और इसकी कीमत करीब ₹66,549 रुपए राखी गई है। वहीं Ola S1 Pro जो की एक ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है उसमे 3.97kwh की बैटरी पैक इस्तेमाल की गई है जिसकी कीमत करीब ₹87,298 रुपए है। ट्विटर के इस पोस्ट में कीमत के बारे में जानकारी दी गई है जो की आप इस फोटो को देख के भी कन्फर्म क्र सकते हैं। Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1.28 लाख रुपए है और इसकी बैटरी की कीमत ₹87,298 रुपए जो की ये दर्शाता है की इस स्कूटर में सबसे कीमती पार्ट बैटरी ही है। लोग इस कीमत को देख कर चौंक गए हैं और इसके कीमत को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। ये भी जाने: OLA खोलेगा 500 से ज्यादा Showroom, क्या आप भी खोल सकते हैं?