OLA ने इस स्कूटर के लांच से उड़ा दिए सभी ब्रांड के होंश

OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देश का सबसे प्रीमियम व किफायती स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास हर प्रकार के इ-स्कूटर हैं चाहे वो किफायती हो या फॉर हाई परफॉरमेंस। कंपनी ने अगस्त में अपने सबसे सस्ते व एंट्री लेवल स्कूटर S1X को लांच किया जिसका डिज़ाइन व परफॉरमेंस काफी बढ़िया मिली। इस इ-स्कूटर को भारी मात्रा में लोगों ने बुक किया व अब कंपनी इसकी डिलीवरी बोहोत जल्द शुरू करने वाली है। आइये जानते हैं S1X इ-स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इस स्कूटर की कीमत और EMI प्लान के बारे में।

परफॉरमेंस, रेंज और चार्जिंग

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है ओला S1X 2kW। ये ब्रांड का सबसे सस्ता व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसकी कीमत केवल ₹89,999 रुपए से शुरू होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जिसके साथ जुडी है एक 2700W की BLDC मोटर।

स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 91 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। अभी तक कोई भी ब्रांड इस बजट में इतनी बढ़िया पावर व रेंज नहीं दे रहा। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज करता है।

फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया व एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 3.5 इंच की डिस्प्ले, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, तीन राइडिंग मोड, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, स्टील रिम, ट्यूबलेस टायर, बड़ा बूट स्पेस व और भी कुछ बढ़िया फीचर। ये एक आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

OLA S1X 2kW ब्रांड का एंट्री लेवल स्कूटर है व ये S1X सीरीज का बेस मॉडल है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹89,999 रुपए। ये एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को मात्र ₹15,000 की डाउन पेमेंट में घर लेजा सकते हैं जिसके बाद आपको ₹3000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 साल यानी 36 महीनों तक।

ये एक काफी बढ़िया स्कूटर है जिसके साथ आपको 3 साल की वारंटी भी मिलती है इसकी मोटर व बैटरी पर। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से आज ही बुक कर सकते हैं केवल ₹999 रुपए देकर जो की पूरी तरह से रिफंड हो सकते हैं।

यह भी देखिए: केवल ₹900 रुपए की EMI पर खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर