S1X मिलेगा 1 लाख से कम कीमत पर
भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला है जिसने कुछ दिन पहला अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125 किलोमीटर की रेंज के साथ 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलती है व इसकी कीमत ₹1,09,999 रुपए एक्स-शोरूम है। अब ओला ने अपने एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की घोषणा कर दी है जिसकी कीमत एक लाख से कम राखी जायगी और ये मार्किट में 15 अगस्त को लांच हो जायगा।
ओला S1X में भी मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर

ओला के अभी दो स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं S1 Pro व S1 Air, पहले इनका एक और मॉडल होता था S1 जिसे कंपनी ने S1 Air के लांच के बाद बंद कर दिया था। अब ओला अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगा जिसकी कीमत एक लाख से कम राखी जायगी। ओला देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जो अब किफायती ई-स्कूटर लाकर देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या काफी बढ़ा देगा व लोगों को इसकी तरफ आकर्षित करेगा।
अभी तक कंपनी ने अपने इस नए ई-स्कूटर की कोई भी डिटेल नहीं बताई है व ये इसके बारे में पूरी जानकारी 15 अगस्त को बता देंगे। ओला कुछ इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच करने जा रहा है जिनके बारे में भी कंपनी के CEO 15 अगस्त के दिन ही बतायंगे। कंपनी ने इस नए स्कूटर के पीछे ICE Killer लाइन लगाई है जिसका मतलब ICE यानी (Internal combustion engine) आसान भाषा में पेट्रोल के बाइक व स्कूटर।
ओला S1 Pro का भी आएगा नया मॉडल
कंपनी इस नए स्कूटर के लांच के साथ S1 Pro का भी नया मॉडल ला रही है जिसमे काफी सारे बदलाव किये जायँगे जैसे की आगे का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व कुछ नए फीचर। S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच के साथ Ola काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड को खा जायगा यानी उनकी सेल को भी गिरा देगा।
ये भी देखिए: Temasek महिंद्रा इलेक्ट्रिक में करेगा ₹1200 करोड़ का निवेश! जानिये कौनसे मॉडल आएंगे