₹1650 रुपए की EMI पर मिलेगा Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक, एक जानी मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में ओला इलेक्ट्रिक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। ओला कपंनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अपनी दमदार परफॉरमेंस, शानदार फीचर्स और बढ़िया डिज़ाइन के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। अगर आप भी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है, तो शुरुवात करने के लिए आपके लिए Ola S1X एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको शार्प एज और स्मूथ कर्व देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको गोल LED हेडलैंप प्रोजेक्टर और बेज़ेल के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस गाडी में आपको फ्लैट फ्लोरबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पेसियस सीट और बाड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। ओला S1X भारत के अंदर तीन वैरिएंट में उपलब्ध है : S1X(2kwh), S1X(3kwh) और S1X प्लस।

दमदार परफॉरमेंस

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 6Kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह दमदार मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 hp की पावर और 58 Nm का टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लिथियम आयन की बैटरी भी दी गई है। यह बैटरी दो अलग अलग क्षमताऔ में साथ आती है : 2Kwh और 3Kwh। जिस में से 2Kwh वाली बैटरी इस स्कूटर को 91 km की बढ़िया रेंज देती है। वही 3Kwh वाली बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 151 Km की रेंज देती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में भी मत्र 4.8 घंटो का समय लगता है।

स्कूटर मॉडलOla S1X
इलेक्ट्रिक मोटर6Kw
पावर8.5 hp
टार्क58 Nm
बैटरी क्षमता2Kwh और 3Kwh
रेंज (2Kwh)91 km
रेंज (3Kwh)151 km
टॉप स्पीड90 kmph
त्वरण0 से 60 kmph में 3.3 सेकंड
चार्जिंग समयमात्र 4.8 घंटे

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर शुरू से ही बढ़िया फीचर्स व् परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत पे देने के लिए जानी जाती है। ओला S1X, इस कंपनी की सबसे ज्यादा सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹89,999 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,09,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने अभी कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटEMIडाउनपेमेंट
2kWh₹ 1,660₹ 10,000
Plus₹ 2,030₹ 12,000

यह भी देखिए: Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान