OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देश का सबसे किफायती प्रीमियम स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड है जो सालों से देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बेच रही है। इस ब्रांड के पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर हैं जिनमे से एक हालही में लांच हुआ था। इस स्कूटर का नाम है S1X जो की ब्रांड का सबसे सस्त व एंट्री लेवल व्हीकल है। इस मॉडल में तीन वैरिएंट आते हैं जो हैं 2kW, 3kW व प्लस। आइये जानते हैं इसके सबसे सस्ते वैरिएंट S1X 2kW के बारे में व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मोटर, बैटरी व चार्जिंग

ओला S1X 2kW एक प्रीमियम व किफायती स्कूटर है जिसके लांच के बाद काफी साड़ी ब्रांड को लगा झटका। इन्होने बिलकुल कम कीमत पर हाई परफॉरमेंस व फीचर लोडेड स्कूटर लांच किया जिसमे मिलती है 2700W की BLDC हब मोटर जो जुडी है एक बढ़िया 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 91 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के इ-स्कूटर के लिए। ओला इसके साथ देती है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में 10 से 80% तक चार्ज करने में सक्षम है।
मिलते हैं प्रीमियम क्वालिटी के फीचर

ओला S1X 2kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 3.5 इंच की डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप स्कूटर की सभी अपडेट ले सकते हैं। S1X के टॉप मॉडल प्लस में आपको मोबाइल कनेक्टिविटी वाली 5 इंच की स्क्रीन मिल जाती है।
S1X में आती हैं सबसे LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। ओला ने इसमें काफी अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक व चेसी का इस्तेमाल किया है जो इसे सालों साल नए जैसा रखती है। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
ओला इलेक्ट्रिक के एंट्री लेवल S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए से जो की काफी किफायती कीमत है। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलता है ₹97,400 रुपए में। आप इसे केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसकी आपको केवल ₹2300 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक।
ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक करवा सकते हैं केवल ₹999 रुपए देकर जो की पूरी तरह से रिफंड हो सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को अगस्त में लांच किया था जिसकी डिलीवरी इस महीने के आखिर तक शुरू हो जाएँगी। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए पावरफुल व किफायती स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: Diwali Offer: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3000 की EMI पर