Ola S1X के तीनो वैरिएंट की डिटेल, कीमत व EMI प्लान

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके पास अभी तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं S1X, S1 Air व S1 Pro। इनमे सबसे सस्ता व किफायती है S1X जो कंपनी ने हालही में ही लांच किया था। इस स्कूटर में तीन प्रकार के वैरिएंट आते हैं जिनमे अलग अलग बैटरी ऑप्शन व फीचर हैं। इस स्कूटर को ब्रांड ने पिछले महीने लांच किया था जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं व कंपनी ने दावा किया है की ये इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर तक शुरू कर देंगे।

परफॉरमेंस व रेंज

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

नया ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है एक S1X 2kW, 3kW व S1X प्लस। इस स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया 2700W वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 2kW लिथियम-आयन व 3kW लिथियम-आयन बैटरी। इसका बेस मॉडल एक बार पूरा चार्ज होकर देता है 91 किलोमीटर की रेंज व 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड वही इसका बीच व टॉप मॉडल देगा 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज। ये स्कूटर एक बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस के साथ आता है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया काम देगा।

फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिलते हैं जिनसे ये एक प्रीमियम लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है। इसमें आपको मिलती है एक 3.5 इंच की डिस्प्ले बेस मॉडलों में व 5 इंच की स्क्रीन टॉप मॉडल प्लस में। इसका प्लस मॉडल ज्यादा फीचर के साथ आता है जैसे की कीलेस एंट्री, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ व और भी अच्छे व आधुनिक फीचर जो इसके बेस मॉडलों में नहीं मिलते। कंपनी ने इस स्कूटर के डिज़ाइन को काफी बढ़िया व कविनेन्ट बनाया है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया रहेगा।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

ओला के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत से व इसके प्लस मॉडल की शुरू होगी ₹1,09,999 रुपए से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को बढ़िया EMI पर भी खरीद सकते हैं।

मॉडलकीमत (ऑन-रोड)डाउन पेमेंटइंटरेस्टसालEMI
S1X 2kW₹ 97,302₹4,8659.7%5 साल₹2,311
S1X 3kW₹ 1,07,500₹5,3759.7%5 साल₹2,553
S1X Plus₹ 1,29,235₹6,4619.7%5 साल₹3,069

यह भी देखिए: भारत के 5 सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर