भारत के 100 शहरों में शुरू हुई नए Ola S1 Pro Gen-2 की डिलीवरी

Ola S1 Pro जनरेशन-2 की हुई डिलीवरी शुरू, मिले नए फीचर व परफॉरमेंस

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। भारतीय ब्रांड ने अपनी सभी ज्यादा परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro के नए मॉडल जनरेशन-2 की डिलीवरी अब देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू कर दी है व इसकी बुकिंग के बाद अभी 3 महीनों की वेटिंग चल रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने काफी सारे मैकेनिकल बदलाव किये हैं जिनके बाद अब ये और भी ज्यादा परफॉरमेंस व रेंज देने लगी है। अब ओला का ये स्कूटर पहला के मुकाबले 6 किलो हल्का हो गया है व इसका लेग रूम भी काफी बड़ा कर दिया गया है।

इस नए मॉडल में अब आपको फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया गया है जिसके साथ इसका स्पेस व कन्वीन्यन्स बढ़ गई है। अब आप इसके लेग रूम में कोई बी सामान आसानी से रख सकते हैं। स्कूटर में कुछ माइनर कॉस्मेटिक अपडेट भी दुए गए हैं जिनके साथ इसका लुक अब पहला के मुकाबले और भी ज्यादा सुन्दर व स्मार्ट हो गया है। स्कूटर की चेसी को भी बदला गया है व इसके ड्यूल टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रैंक को सिंगल यूनिट में बदला गया है जिसके साथ इसका वजन कम हुआ व कम्फर्ट उतना ही रहा। अब इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.48 लाख रुपए जो की पहला के मुकाबले 4000 रुपए ज्यादा है।

परफॉरमेंस व फीचर

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहले वाली 8.5kW मोटर को अब 11kW के साथ बदला गया है जो इसे और भी ज्यादा अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देती है। स्कूटर में आपको 4kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो इसे 195 किलोमीटर की IDC रेंज व 180 किलोमीटर की क्लेम रियल वर्ल्ड रेंज मिलती है। S1 Pro अब जीरो से 40 की स्पीड मात्र 2.6 सेकंड में पकड़ लेता है जो इसे देश का सबसे तेज़ अक्सेलरेशन का स्कूटर बनाता है। इस स्कूटर की बैटरी अब जीरो से 100% चार्ज होने में मात्र 6.5 घंटों का सम्य लेती है जो काफी बढ़िया मानी गई है। S1 Pro अब 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है जो की पहले केवल 105 kmph थी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक वैरिएंट मिलता है जिसमे 5 कलर ऑप्शन हैं मैट वाइट, स्टेलर, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक और Amethyst। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको हर प्रकार के कामों में बढ़िया संतुस्ती देता है। इस नए ओला S1 प्रो जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन TFT स्मार्ट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें मिलते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट ऑपरेशन, LED लाइट, DRL लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, म्यूजिक प्लेयर, रिवर्स मोड, स्पीकर व इंजन साउंड जैसे काफी सारे फीचर।

बुकिंग व डिलीवरी

Ola S1 Pro Generation-2
Ola S1 Pro Generation-2

नया ओला S1 प्रो जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी स्मार्ट व आधुनिक है जिसमे आपको सभी एडवांस फीचर व हाई-परफॉरमेंस मोटर और बैटरी मिलती है। इस स्कूटर की अब कंपनी ने देश के 100 से अधिक शहरों में डिलीवरी शुरू कर दी है व आने वाले सम्य में ये नंबर काफी तेज़ी से बढ़ेगा। आप इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से। अगर आप एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर चाहते हैं अपने दिन प्रतिदिन के कामों या लम्बे सफर के लिए तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: इस दिवाली घर लाएं Ather 450X केवल ₹3200 की EMI पर