₹4000 रुपए की EMI पर घर लाएं Ola S1 Pro Gen-2

Ola S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला इलेक्ट्रिक के पास अभी तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनमे शामिल हैं S1X, S1 एयर व S1 Pro। ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई-परफॉरमेंस मिलती है। ये एक बढ़िया डिज़ाइन का स्कूटर है जो 194 किलोमीटर तक की रियल वर्ल्ड रेंज देता है। आइये जानते है S1 प्रो की सभी खास बाते व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

मोटर व बैटरी

Ola S1 Pro
Ola S1 Pro

S1 Pro जनरेशन दो सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का जिसमे आपको मिलती है 11kW पावर निकालने वाली इलेक्ट्रिक BLDC हब मोटर। इस मोटर के साथ Pro जाता है 120 km/h की टॉप स्पीड तक व इसे जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में केवल 2.4 सेकंड का समय लगता है। साथ ही इस स्कूटर में आती है 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जो इसे 194 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है। ओला इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में चार्ज कर देता है।

पावर11kW Peak
रेंज194 किलोमीटर
टॉप स्पीड120 km/h
चार्जिंग टाइम5 घंटे
0-40 km/h2.4 सेकंड
कीमत (ऑन-रोड)₹1,63,300

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आती है एक सात इंच की इंफोटेनमेंट टॉच्स्करी TFT डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर्स, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, 3 राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे काफी फीचर। ये भारत का सबसे एडवांस व सबसे ज्यादा फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप अपनी रोजाना के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

Ola इलेक्ट्रिक का टॉप स्कूटर S1 Pro मिलता है ₹1,63,300 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। इस स्कूटर को अब आप कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं केवल ₹40,000 रुपए देकर जिसके बाद आपको मात्र ₹4,000 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। कंपनी इसकी बैटरी की तीन साल की वारंटी देती है जिसको आप कुछ पैसे ज्यादा भर के 5 साल करवा सकते हैं।

यह भी देखिए: ₹3,500 रुपए की EMI पर मिलती है ये इलेक्ट्रिक बाइक