देखिए ओला S1 Air की खास बातें
आज मार्किट में बोहोत से इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व टॉप स्पीड मिलती है। देश में अभी ओला के स्कूटर सबसे बढ़िया माने जाते हैं क्यूंकि इनमे कंपनी ने हर चीज़ का ध्यान रखा व इन्हे एक प्रीमियम स्कूटर बनाया किफायती कीमत में। ओला भी अब बोहोत से मॉडल ले आया है जिनमे S1X, S1X प्लस, S1 Air और S1 Pro शामिल हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपना S1 Air लांच किया था जिसको लोगों ने बोहोत पसंद किया व अब तक कंपनी के पास इसके लिए भारी बुकिंग आ रही हैं। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर में ख़ास व क्यों लोग इसे भारी मात्रा में खरीद रहे हैं।
S1 Air देता है कमाल की परफॉरमेंस व 125km की रेंज

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया मोटर व बैटरी मिलती हैं जिसमे 2700 W की पावर वाली मोटर व 3kW की बैटरी आती है। यह स्कूटर इस मोटर व बैटरी की मदत से 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 125 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। यह परफॉरमेंस व टॉप स्पीड आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया साबित होगी। केवल इतना ही नहीं ओला अपने इस स्कूटर के साथ एक बढ़िया फ़ास्ट चार्जर भी देता है जो इसे 80% चार्ज केवल 6 घंटों में कर देता है।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
ओला के इस स्कूटर में परफॉरमेंस के साथ फीचर पर भी उतना ही ध्यान दिया गया है व इसमें आपको सभी आधुनिक फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ आप अपना मोबाइल ब्लूटूथ द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं व इसमें आपको WiFi की सुविधा मिलती है।
आप इस स्कूटर में म्यूजिक प्लेयर, जीपीएस जैसे फीचर का मज्जा भी ले सकते हैं। ओला ने इस स्कूटर में सभी LED लाइट का इस्तेमाल किया है वो इसको और भी प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट भी दी। यह स्कूटर आपको हर प्रकार की सुविधा देता है जो आपको संतुस्ट कर देंगे। इसमें आपको रिमोट अनलॉक व स्टार्ट के साथ काफी सारे सेफ्टी फीचर भी मिल जाते हैं जो इसको और भी ख़ास बनाते हैं।
कीमत व EMI प्लान
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब शुरू होती है ₹1,19,999 रुपए की एक्स-शोरूम से। यह एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को इन्सटॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹2,699 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना। यह एक बढ़िया किफायती कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आप आज ही खरीद सकते हैं होने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।
यह भी देखिए: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा! ओला S1, Ather व TVS