ओला S1 Air है कंपनी का सबसे किफायती व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं क्यूंकि इनमे काफी बढ़िया फीचर, परफॉरमेंस व डिज़ाइन आता है जो लोगों को बोहोत पसंद आया। अब भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अपने काफी सारे दो पहिया वाहन ले आई है जिसमे काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर व इलेक्ट्रिक बाइक हैं। कंपनी बोहोत जल्दी अपनी इलेक्ट्रिक गाडी भी लांच करेगी जिसमे 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिलेगी। ओला का S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले महीने ही लांच हुआ था और इसे बोहोत बढ़िया रिस्पांस मिला। लांच के पहला घंटे में ही S1 Air के 7000 यूनिट बिक गए थे। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़ास बाते व क्या रहेगी इसकी कीमत।
देता है कमाल की परफॉरमेंस व 125km रेंज

ओला S1 Air केवल एक 3kW बैटरी ऑप्शन में आता है जो की 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस ई-स्कूटर की मोटर 2700w की पावर निकालती है जिसके साथ ये 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से बी भाग सकता है। इस ई-स्कूटर में आपको बढ़िया रेंज व पावर के साथ फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे केवल 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ओला का ये स्कूटर लांच के बाद ही लोगों के मन्न में छा गया व इसे काफी भारी मात्रा में खरीदने शुरू कर दिया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी दिए जाते हैं जिनके साथ आप अपनी जरुरत के हिसाब से चला सकते हैं। यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया साबित होगा।
मिलते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर
अगर बात करे ओला S1 Air के फीचर की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर मिलता है को इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इस S1 Air में आपको मिलेगी बढ़िया TFT टच डिस्प्ले, जिसके साथ आप अपना स्मार्ट फ़ोन कनेक्ट कर काफी सारे काम जैसे की कॉल मैसेज कर सकते हैं। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर, ओला मैप, जीपीएस, राइडिंग मोड, OTA अपडेट व और भी काफी सारे फीचर देखने को मिलते हैं। स्कूटर में आपको सभी LED लाइट के साथ ट्यूबलेस टायर व रिमोट स्टार्ट का ऑप्शन भी मिलता है जो इसे ोे भी बढ़िया व आधुनिक बनाते हैं।
S1 Air में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ पीछे ड्यूल रियर शॉक्स मिलते हैं जो राइडर को एक कम्फर्टेबले राइड देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन केवल 99kg है जिसके कारण ये बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में आपको 34 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है जिसमे आप काफी सारा सामान रख सकते हो। ओला S1 Air एक माध्यम बजट का सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ती देगा।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
अगर बात करे इस S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये आपको मिलेगा केवल ₹1,28,205 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर जो की एक बढ़िया कीमत है इसके फीचर व पावर को देखते हुए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,410 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको ₹4,398 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिने अगले तीन सालों तक। आप इसे कम समय की भी बनवा सकते हैं ज्यादा डाउन पेमेंट व ज्यादा क़िस्त बनवा कर। ये एक काफी शानदार स्कूटर है जो की इस कीमत में इकलौता ही है।
ये भी देखिए: Ola S1X की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान