Ola S1 Air कीमत, मोटर, बैटरी, रेंज और पावर

Ola S1 Air Electric Scooter 

ओला ने निकाला एक ओर शानदार स्कूटर जिसकी कीमत काफी काम होगी और गजब की पावर के साथ रेंज भी बढ़िया देगा। S1 Air मात्र ₹84,999 की कीमत से शुरू होगा। इस कीमत में कोई भी कंपनी ये फीचर्स नहीं दे रही जो ओला ने अपने S1 Air में दिए हैं। आज हम बताने जा रहे हैं ओला S1 Air के बारे में, क्या क्या हैं खुबिया और क्यों है इतनी काम कीमत।

एक लांच के दौरान ओला के CEO से डिमांड की थी की एक ऐसा स्कूटर बनाओ जिसकी रेंज और बैटरी कम हो और किफाइयति दाम हो। उसी चीज़ को नज़र में रखते हुआ ओला ने ये नया स्कूटर लांच किआ जिसमे एक या दो नहीं बल्कि तीन बैटरी ऑप्शन हैं। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र ₹84,999 की कीमत से शुरू होगा जिसमे छोटी बैटरी और कम रेंज होगी लेकिन लग भाग सभी शामे फीचर्स में उपलब्ध होगा।

रेंज और बैटरी

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है जो तीन अलग अलग रेंज देंगे। इनमे से सबसे कम रेंज वाला है 2kWh बैटरी वाला जो देगा 85 KM की रेंज। फिर आता है 3kWh के साथ जो देगा 125 KM की IDC रेंज और आखिर में आता है टॉप वैरिएंट तो मिलेगा 4kWh के साथ और देगा कमाल की 165 KM की IDC रेंज। ओला ने इस बार हर प्रकार के ग्राहक के लिए अलग ऑप्शन का स्कूटर लांच किया है। देखिए: OLA ने दिया झटका S1 Pro की बैटरी की कीमत देगी चौंका

मोटर, टॉप स्पीड और कीमत

ओला S1 Air सबसे कम कीमत वाला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो तीन अलग अलग बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत शुरू होती है ₹84,999 से जिसमे 2kWh की बैटरी मिलेगी और इसके बार आता है 3kWh की बैटरी वाला ऑप्शन जिसकी कीमत ₹99,999 है। और अंत में आता है सबसे ज्यादा रेंज और सबसे बड़ी बैटरी वाला वैरिएंट जिसमे 4kWh की बैटरी है और कीमत ₹1,09,999 राखी गई है।

Ola S1 Air BaseOla S1 Air MidOla S1 Air Top
बैटरी2kWh3kWh4kWh
मोटर4.5 kW4.5 kW4.5 kW
रेंज85 KM125 KM165 KM
टॉप स्पीड85 km/h85 km/h85 km/h
कीमत₹84,999₹99,999₹1,09,999
Ola S1 Air Specifications

Ola S1 Air फीचर्स

ओला ने अपने S1 Air स्कूटर में तीन ऑप्शन रखे है जिनमे अलग अलग बैटरी मिलती है। लेकिन बैटरी के आलावा इस स्कूटर के सभी वैरिएंट में कोई भी अलग चीज़ नहीं है सभी स्कूटर में बराबर फीचर्स है और सभी की परफॉरमेंस भी सामान्य है। तीनो वैरिएंट में 4.5 kW की बैटरी है जो इस सॉक्टर को 85 kmph की टॉप स्पीड तक लेका जाता है। ये स्कूटर पूरा चार्ज होने में लग भाग चार घंटे और तिस मिनट लेता है। आप ओला S1 खरीद सकते है सिर्फ ₹1999 की क़िस्त पर।

बूट स्पेस34 L
रंगड्यूल टोन, 5 कलर ऑप्शन
वेट99 KG
स्पीकर10W
टच स्क्रीन7″
मोटर4.5 kW
मोडEco, Normal, Sports
वारंटी5 साल
फीचर्स3 GB Ram, GPS, WIFi
OLA S1 Air

OLA S1 Air Top Speed

85 km/h

OLA S1 Air Range

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है जो तीन अलग अलग रेंज देंगे। इनमे से सबसे कम रेंज वाला है 2kWh बैटरी वाला जो देगा 85 KM की रेंज। फिर आता है 3kWh के साथ जो देगा 125 KM की IDC रेंज और आखिर में आता है टॉप वैरिएंट तो मिलेगा 4kWh के साथ और देगा कमाल की 165 KM की IDC रेंज।