OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिसके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला के पास अभी तीन प्रकार के मॉडल हैं S1X, S1 Air व S1 Pro। कंपनी सभी ज्यादा डिमांड में अभी चल रहा है S1 एयर जो एक बढ़िया व किफायती स्कूटर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,19,999 रुपए। इस कीमत में ये सबसे प्रीमियम व एडवांस टेक्नोलॉजी का स्कूटर है जिसे आप खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी सभी ख़ास बाते व जानते हैं ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान।
रेंज | 151 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 90Km/h |
वजन | 108 किलो |
चार्जिंग टाइम | 5 घंटे |
पावर | 2700W |
हाइट | 792mm |
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम डिज़ाइन व एडवांस फीचर वाला व्हीकल है जिसको सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये स्कूटर चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब मोटर जो 6kW की पर पावर निकालती है जिसके साथ स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। इस मोटर के साथ जुडी है 3kW लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में चार्ज कर देता है।
फीचर व टेक्नोलॉजी

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ले सकते हैं। साथ ही इसमें आते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, LED लाइट, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, रिमोट स्टार्ट, ब्लुएतोयज, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, वाईफाई, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, 34 लीटर बूट स्पेस व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत है ₹1,38,243 रुपए। ये एक शानदार कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको ₹2699 रुपए की किस्त देने होगी हर महीने अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: IT कंपनी Acer लांच करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए डिटेल व कीमत