भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं पेट्रोल के मुकाबले। ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूंकि अब जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आये हैं उनमे ने केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। इन स्कूटरों में आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर इन्हे काफी दमदार व लक्ज़री बना दिया है।
देश में सभी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है ओला, जिनके स्कूटर काफी पसंद किये जाते हैं। इन स्कूटर की खास बात है की इनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है जो स्कूटर को किसी अन्य स्कूटर से अलग बनता है। ओला ने हालही में अपना नया S1 Air स्कूटर लांच किया जिसकी डिलीवरी आने वाले समय में शुरू हो जायगी। इस स्कूटर को आप केवल ₹999 रुपए दे कर ऑनलाइन वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
आता है पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ

ओला S1 Air में आपको मिलती है 3 kWh की बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर स्कूटर को देती है 125 किलोमीटर की IDC रेंज। इसी के साथ इसमें आपको मिलती है 4.5 kW मिड ड्राइव हब मोटर जो इसे 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक लेके जाती है। यह एक काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इस सेगमेंट में ऐसा कोई दूसरा स्कूटर मौजूद नहीं है।
सभी आधुनिक फीचर
अगर बात करें इस स्कूटर के फीचर की तो ओला ने इसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर दिए हैं। इसमें आपको मिलता है बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ, USB, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, राइडिंग मोड व और भी काफी बढ़िया फीचर। Ola S1 Air में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
मिलता है बढ़िया कीमत पर
ओला S1 Air आपको मिलेगा ₹1,09,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह के ई-स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,499 रुपए की EMI देनी होगी। देखिए: Tata Nexon EV के बेस मॉडल की डाउन पेमेंट व EMI प्लान