Ola to Refund ₹130 Crore Rupee to The Customers For EV charger
OLA Electric देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कम्पनी है जिसके अभी के समय में तीन स्कूटर हैं S1, S1 Pro, और S1 Air। तीनो ही स्कूटर काफी बढ़िया बिकते हैं और सभी भी कमाल के फीचर्स और रेंज मिल जाती है। Ola अपने स्कूटर को पहले 1.39 लाख में बेचती थी जिसकी कीमत कब काम कर दी गई है और अब ये 1.24 लाख का बिकता है।
इन कम्पनियों पर होगी जांच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित अब OLA कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। कम्पनी अब भुगतान या रिफंड इसलिए कर रही है क्यूंकि OLA ने अपने ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए अलग से पैसा लिए थे, और सरकार की Fame 2 सब्सिडी को भी गलत तरीके से ले रही थी। तो अब ये OLA स्कूटर के ग्राहकों के किये खुश खबरी है की उन्हें अब अपना पैसा वापस मिलेगा।

भारत सरकार अब हीरो, TVS, OLA और अथेर एनर्जी की तहकीकात कर रही है क्यूंकि इन्होने ज्यादा कीमत और गलत तरीके से सब्सिडी लेने की आशंका है। ये सभी कंपनियां सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार की FAME योजना के तहत ग्राहकों से ₹1.5 लाख रुपए की सीमा से ज्यादा शुल्क ले रही थीं।
अब OLA इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के देने जा रही है ₹130 करोड़ का रिफंड
OLA इलेक्ट्रिक के CEO Bhavish Aggarwal ने अप्रैल 30, 2023 को ARAI को लिखे अपने पत्र में लिखा कि, अपनी इच्छा से वो तक़रीबन ₹130 करोड़ रुपये का रिफंड करेंगे । ये रिफंड उन ग्राहकों को दिया जाएगा, जिन्होंने वित्त साल 2019-2020 से मार्च, 30 2023 तक S1 Pro मॉडल स्कूटर खरीदते समय ऑफ-बोर्ड चार्जर को एक्सेसरी के रूप में खरीदा था।