ओला ले आया अपने ई-स्कूटर के लिए Move OS4 सॉफ्टवेयर व नया Gen-2 प्लेटफार्म

Ola ले आया अब तक का सबसे पावरफुल Move OS4 सॉफ्टवेयर व S1 Pro Gen-2

ओला देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिन्होंने 15 अगस्त को अपने नए स्कूटर व बाइक लांच किए। कंपनी ने अपना सबसे सस्ता व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X दो वैरिएंट में लांच किया जिनमे 2kWh व 3kWh की बैटरी के ऑप्शन हैं व एक S1X+ जिसमे आपको 4kWh बैटरी मिलेगी। इन्ही के साथ कंपनी ने S1 Pro का जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसमे अब काफी सारे चीज़े बढ़िया कर दी गई हैं व अब ये ज्यादा रेंज व टॉप स्पीड देगा। इन सभी स्कूटर के साथ कंपनी ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक भी दिखाई जिनमे एक क्रूजर, एक एडवेंचर, रोडस्टर व एक डायमंडहेड हैं।

ओला ने अपने नए Move OS4 सॉफ्टवेयर में एक से बढ़ कर एक नए फीचर दिए हैं जो इसे काफी प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब एक अलग अनुभव होगा इसके आधुनिक फीचर के साथ। कंपनी ने दाविआ किया है की इस सॉफ्टवेयर के साथ अब राइडर को और भी ज्यादा कम्फर्ट, आसानी व एंटरटेनमेंट मिलेगा। इस नए जनरेशन 2 Ola S1 Pro में अब 11kW की पावर मिलेगी जो इसे पुराणी जनरेशन से 30% ज्यादा पावरफुल बना देगा। कंपनी ने इसमें काफी सारे फालतू के पार्ट्स व प्लास्टिक को हटा दिया है और इसमें अब और भी बढ़िया थर्मल इंसुलेशन दी है जिस से 25% की इम्प्रूवमेंट मिली है।

Ola S1 Pro Gen-2 में मिलेगी ज्यादा परफॉरमेंस

Ola S1 Pro Gen-2 Electric Scooter
Ola S1 Pro Gen-2 Electric Scooter

इस स्कूटर में एनर्जी कण्ट्रोल सिस्टम को 25% तक कम किया है ताकी ये अब अब बिजली ले और ज्यादा रेंज दे सके। अब ओला S1 प्रो Gen-2 195 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने Gen-2 केवल S1 Pro में ही नहीं बल्कि S1 Air में भी दिया है जिस से S1 Air की परफॉरमेंस भी काफी बढ़ गई है। ओला ने अब अपने S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,47,499 रुपए रखी है जो की काफी बढ़िया है इस स्कूटर के फीचर व परफॉरमेंस को देखते हुए।

नए ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब नया बैटरी पैक, पॉवरट्रेन व इलेक्ट्रिक सिस्टम दिया गया है जो स्कूटर को काफी ज्यादा बढ़िया बना देता है। कंपनी ने इसमें नया सस्पेंशन सिस्टन, रिडिजाइन फ्रेम व पावरफुल मिड-ड्राइव मोटर को इस्तेमाल किया है जो 11kW की पावर निकालने में सक्षम है। इन सब स्ट्रक्चर बदलाव से S1 Pro अब 6 किलो हल्का हो गया है जिसकी वजा से अब ये 195 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है व अब इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक चली गई है। अगर बात करे इसकी जीरो से 40 अक्सेलरेशन की तो ये केवल 2.6 सेकंड में पकड़ लेता है जो इसे भारत का सबसे फ़ास्ट स्कूटर बनाता है।

0-40 अक्सेलरेशन2.6 सेकंड
रेंज195 किलोमीटर
टॉप स्पीड120 km/h
पावर11 kW
कीमत₹1,47,999/-

Move OS4 के सभी फीचर

MoveOS4
MoveOS4

ओला के MoveOS 4 में काफी सारे नए फीचर मिलेंगे जो इस स्कूटर को काफी प्रीमियम बना देंगे। इस स्कूटर में अब 100 से ज्यादा एनहांसमेंट व 20 से ज्यादा फीचर मिलेंगे जैसे की ओला मैप, हिल डिसेंट, फाइंड माई स्कूटर, लोकेशन पुश, HC रूटिंग, मेगाफोन, कॉन्सर्ट मोड, कस्टमाइज मोटर साउंड, थेफ़्ट डिटेक्शन, टेक मी होम लाइट, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर, कॉल फ़िल्टर, बायोमेट्रिक अनलॉक, विद्गेट्स, डार्क मोड व स्कूटर लोकेटर जैसे और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में Move OS4 15 सितम्बर तक आ जायगा और सबसे कमाल की बात ये है की ये सभी फीचर फ्री में मिलेंगे।

यह भी देखिए: Ola ने दिखाई अपनी आने वाली 4 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो होंगी जल्द लांच