Ola अगले महीने लांच करेगा 5 इलेक्ट्रिक बाइक व 1 नया स्कूटर

ओला देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है। इनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है जिसका कारण है इनका बढ़िए डिज़ाइन, कमाल के आधुनिक फीचर व दमदार परफॉरमेंस। अभी मार्किट में ओला तीन तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है। लेकिन अब कंपनी ने ये बता दिया है की वे अब पांच इलेक्ट्रिक बाइक व एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ओला एक इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रहा है जो जल्द ही लांच हो जायगी।

ऐसा पता चला है की ओला ग्रैंड इवेंट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है इस 15 अगस्त 2023 को। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ओला अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भी लांच उसी दिन कर देगा। कुछ समय पहला ये बाइक टेस्टिंग के दौरान देखि गई थी और कंपनी के CEO भावेश अग्गरवाल ने भी ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।

ये हैं पांच बाइक के सेगमेंट

Ola Electric Bike
Ola Electric Bike

फरवरी में ओला की पांच बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और ये उम्मीद है की होने वाले ग्रैंड इवेंट में कंपनी इन्हे प्रोडक्शन के रूप में लांच कर देगी। ओला ने आने वाली पांच बाइक को छुपा कर नहीं रखा है व इनके सेगमेंट बता दिए हैं जिनमे आयंगे जिनमे एक कम्यूटर, एक एडवेंचर टूरर, एक क्रूजर, एक स्पोर्ट्स बाइक व एक नीओ-रेट्रो मॉडल है। इन सभी बाइक में कंपनी बढ़िया मोटर व बैटरी का इस्तेमाल करने जा रहा है जो अच्छी परफॉरमेंस व रेंज देना में सक्षम होगी।

आ रहा है S1 का एक और बैटरी ऑप्शन

कंपनी का कहना है की वे S1 में एक 2kW बैटरी 8.5 kW मोटर का ऑप्शन भी लांच कर देंगे इस साल के आखिर तक। ये वैरिएंट एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 91 KM की रेंज व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। कंपनी अपने काफी बढ़िया बढ़िया प्रोडक्ट लेकर आ रही है जिनका आप इंतज़ार कर सकते हैं। 15 अगस्त 2023 यानि आज़ादी के दिन ओला काफी बड़ी घोषणा करने जा रही है। ये भी पढ़े: खरीदें ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल ₹3500 रुपए की EMI पर