Ola का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया कीमत व EMI पर

खरीदें ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आसान EMI पर

भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है ओला जिसके अभी मार्किट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इनका S1 Air एक किफायती स्कूटर है वहीं S1 Pro हाई परफॉरमेंस जो की 116 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सभी आधुनिक फीचर दिया हैं जो इसे एक प्रीमियम ई-स्कूटर बनाते हैं। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर में ख़ास बातें व कितनी रहने वाली है इसकी कीमत व EMI।

आती है कमाल की परफॉरमेंस व 181km की रेंज

Ola S1 Pro Electric Scooter
Ola S1 Pro Electric Scooter

ओला के इस हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro में आपको मिलती है 5500w की BLDC हब मोटर जो 8.5kW की पावर व 58 NM का टार्क निकालने में सक्षम है। इसमें आपको मिलती है 3.97kWh की लिथियम -आयन बैटरी पैक जो के बार पूरा चार्ज होने पर देगा 181 किलोमीटर की रेंज। इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो 75 kilometer की रेंज जितना केवल 18 मिनट में चार्ज करने में सक्षम है। अगर बात करे जीरो से 100% चार्जिंग की तो इसे लगभग 6 घंटों का समय लगता है।

मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 7 इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर जैसे सभी फीचर मिलते हैं। इसमें साइड स्टैंड अलर्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड, गेट होम मोड, फंड माय स्कूटर, USB चार्जर, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट स्टार्ट व ड्यूल प्रोजेक्टर लाइट मिल जाती हैं। यह स्कूटर आपको एक बढ़िया लक्ज़री अनुभव देने वाला है। इसमें आपको 36 लीटर का अंडर सीट स्पेस भी मिलता है जिसमे काफी सारे सामान आसकता है।

कीमत व EMI प्लान

ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे महंगा व प्रीमियम स्कूटर है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1,55,038 रुपए। इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹5,136 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमाहिना अगले 36 महीनों तक। यह काफी बढ़िया ऑप्शन है अगर आपको एक फुल्ली लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर चैया जिसमे आधुनिक फीचर से लेकर कमाल की परफॉरमेंस व रेंज भी मिलती हो।

ये भी देखिए: टोयोटा लांच करेगा 1200km रेंज वाली गाडी जिसमे मिलेगी सॉलिड-स्टेट बैटरी