OLA S1X है ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेच रही है जिनमे हाई-परफॉरमेंस स्कूटर आते हैं। अब कंपनी ने सस्त स्कूटर भी लांच कर दिया है जिसका नाम है S1X। इस स्कूटर की अभी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं व ये शोरूम में बोहोत जल्द आ जायेगा। इस स्कूटर के लांच के बाद देश की भारी मात्रा में इ-स्कूटर कंपनी चिंता में आ जाएँगी क्यूंकि ओला ने अपने सबसे सस्ते स्कूटर में बढ़िया टॉप स्पीड व रेंज देदी है जो अभी तक कोई भी नहीं दे रहा। सबसे ख़ास बात है की ओला के इस सस्ते स्कूटर का लुक बिलकुल प्रीमियम है जो आपको पहली नज़र में ही पसंद आने वाला है।
परफॉरमेंस व रेंज

ओला के इस किफायती व एंट्री लेवल स्कूटर में आपको मिलेगी 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जो इसे 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी व सेगमेंट में सबसे ज्यादा अक्सेलरेशन। ये एक प्रीमियम स्कूटर है जिसमे आपको मिलेगी 2kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगी 91 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज जो की काफी दमदार है। इस स्कूटर की बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है जो पानी व धुल में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं देती।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड के साथ आया है जिसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की है व इसका पूरा फ्रेम स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है जो इसे एक स्ट्रांग स्कूटर बनाते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर के साथ नॉमिनल स्पीड का चार्जर दिया है जो स्कूटर को केवल 7 घंटों में पूरा चार्ज करेगा। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों के लिए सबसे बढ़िया रहने वाला है।
मिलते हैं बढ़िया फीचर
इस नए एंट्री लेवल ओला स्कूटर में आपको काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया क्वालिटी की 3.5 इंच की डिस्प्ले जिसमे स्कूटर की सभी बेसिक अपडेट आपको मिलती रहेंगी। साथ ही इसमें आपको मिलता है एक USB चार्जर, LED लाइट, DRL लाइट, तीन राइडिंग मोड इको, नार्मल, स्पोर्ट्स। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत, बुकिंग व EMI प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा मात्र ₹97,600 रुपए में जिसमे आपका बिमा व रजिस्ट्रेशन दोनों आ जाते हैं। आप इस इ-स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15,800 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद केवल ₹2377 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के किफायती स्कूटर के लिए। आप इसे आज ही केवल ₹999 रुपए भर कर बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर।
यह भी देखिए: ₹2300 की EMI पर मिलेगा Okinawa का फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर