Ola के ई-स्कूटरों की नई कीमत आगई हैं, सब्सिडी के बाद मिलेंगे इतनी कीमत पर

Ola Electric Scooters New Price list

Ola भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके अभी तीन तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर आते हैं। इनके स्कूटर अभी के समय में सबसे ज्यादा रेंज, परफॉरमेंस और फीचर्स के साथ आते हैं और लोग इन्हे इनके बढ़िया डिज़ाइन और स्ट्रांग स्ट्रक्चर के कारण पसंद करते हैं। अब बाकी सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वहां कंपनियों की तरह Ola के स्कूटर की भी कीमत में बढ़ोतरी हुई है FAME-2 सब्सिडी में गिरावट के कारण। ऐसा भारत सरकार ने इसलिए किया क्यूंकि सरकार का जो टारगेट था वो अब पूरा हो चूका है और अब इन्होने सभी दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिल रही 15% प्रति किलोवाट सब्सिडी को 10% से काम कर दिया है जिसके चलती अब सभी स्कूटर महंगे हो गए हैं।

मोटर, रेंज और परफॉरमेंस

Ola S1 Electric Scooters
Ola S1 Electric Scooters

Ola के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं जिनका नाम है S1, S1 Air और S1 Pro। इनमे सबसे सस्ता मॉडल है S1 Air जिसमे आपको मिलती है 3kW की बैटरी जो देती है 125 किलोमीटर की IDC Certified रेंज। साथ ही आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है। फिर आता है S1 जो की माध्यम दर का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको देखने को मिलती है 141 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया है। आखिर में आता है S1 Pro जो की Ola का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 4kWh की बैटरी जिस से आपको मिलती है 181 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और 116 किलोमीटर की टॉप स्पीड जो की काफी कमाल की स्पीड है। तीनो ही स्कूटर काफी कमाल के हैं जिन्हे आप बिना सोचे अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

फीचर्स

अगर बात करे इनके फीचर्स की तो Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स जो आपको काफी आनंद देंगे। इनमे आपको मिलता है तोपुछ स्क्रीन डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, फ्रंट प्रोजेक्टर लाइट, USB चार्जर, ब्लूटूथ, WiFi, स्पीकर, डांसिंग मोड व पावर स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक स्पीकर्स। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

कीमत और EMI प्लान

FAME-2 सब्सिडी में गिरावट के बाद Ola के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ गई हैं और अब ये कुछ हज़ार रुपए महंगे हो गए हैं। अब Ola के सबसे छोटे मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹1,09,999 रुपए से वहीँ इसके बीच वाले मॉडल S1 की हो गई है ₹1,29,999 व कंपनी का सबसे बड़ा मॉडल S1 Pro की अब कीमत हो गई है ₹1,39,999 रुपए। आप इन स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते काफी बढ़िया ऑफर्स में।

मॉडलEMIकीमत
Ola S1 Air₹2,499₹1,09,999
Ola S1 ₹2,824₹1,29,999
Ola S1 Pro₹3,324₹1,39,999

टॉप स्टोरीज: May 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर: E-Scooter Sales Report