Ola ला रहा है अपने स्कूटर का नया वैरिएंट और कुछ नए कलर

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगा अब ने अवतार व नए रंगों में

ओला भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग काफी पसंद होकर खरीदते हैं। इन स्कूटर को इतना पसंद इसलिए किया जाता है क्यूंकि इनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर भी मिलते हैं। इन स्कूटर की सबसे ख़ास बात है इनकी रेंज व टॉप स्पीड जो की अब कोई दूसरा ब्रांड इस बजट में नहीं दे रहा।

अब मिलेगी दो नए रंगों में

Ola S1 Electric Scooter
Ola S1 Electric Scooter

जैसा की आपको पता है की Ola ने हालही में बयां दिया था की अब वे स्कूटर को दो नए रंग लाइम ग्रीन और इलेक्ट्रिक ब्लू लांच करने जा रहे हैं। तो अब आपका पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कलर ऑप्शन में लांच होने जा रहा है। इसके आलावा कंपनी अपने S1 स्कूटर का एक नया वैरिएंट भी लांच करने जा रहा है। ये दोनों नए अपडेट जुलाई में होने वाले #endICEAge इवेंट में दिखाए व लांच किये जाएगे।

अब Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 11 रंगों में उपलब्ध हैं जिनमे लिक्विड सिल्वर, जेट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, गेरुआ, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, मार्शमैलो, नियो मिंट और मिलेनियल पिंक आते हैं। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट में दो रंगों को और शामिल करने जा रही है जिसके बाद आपको पास 13 कलर ऑप्शन होंगे।

Ola ने अपनी गीगाफैक्ट्री का निर्माण शुरू कर दिया है

हालही में ओला ने अपनी नई गीगाफैक्ट्री का निर्माण शुरू कर दिया है जिसका दावा किया जा रहा है की ये देश की सबसे बड़ी गीगाफैक्ट्री बानगी। यह ओला की गीगाफैक्ट्री तमिलनाडु के कृष्णागिरी में 115 एकड़ ज़मीन में फैली होगी। इसकी उत्पादन क्षमता 5GWh (बैटरी सेल में) होगी, और अपनी पूरी क्षमता पर, इसकी क्षमता 100GWh होगी। पिछले साल, ओला इलेक्ट्रिक ने बेंगलुरु में अपना बैटरी इनोवेशन सेंटर स्थापित करने के लिए 500 Million Dollar (लगभग 4,100 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा की थी और ये अब इसका काम शुरू करने जा रहे हैं। जानिये: पहली बार देखा गया KTM का इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे ये धांसू फीचर